कोरबा

ननकीराम ने पीएम से की अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ शिकायत कहा- झूठे आरोप लगाकर छवि धूमिल कर रहे
28-Feb-2022 2:53 PM
ननकीराम ने पीएम से की अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ शिकायत कहा- झूठे आरोप लगाकर छवि धूमिल कर रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 28 फरवरी।
वरिष्ठ भाजपा नेता, रामपुर के विधायक व पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर में अपनी ही पार्टी के अकलतरा से विधायक सौरभ सिंह की सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत की है।
दरअसल विधायक सौरभ सिंह ने कुवर की अनुशंसा से जिला खनिज न्यास संस्थान में स्वीकृत कार्यों में भ्रष्टाचार और दुरुपयोग का आरोप लगाया था।

कंवर ने कहा कि जांजगीर जिले के विधायक की कोरबा जिले के मामले में की गई शिकायत से वे आहत हैं। इससे मेरे जैसे आदिवासी नेता पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व आम जनता में छवि खराब हुई है। कोरबा जिले में खनिज न्यास संस्थान की शासी परिषद की बैठक हुई थी जिसमें अपने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए उन्होंने नियमानुसार 10 करोड़ रुपये के सडक़, पानी, स्वास्थ्य आदि के लिए प्रस्ताव दिए थे जो स्वीकृत किए जा रहे हैं।

कंवर ने पत्र में कहा कि सौरभ सिंह कोरबा जिले की शासी परिषद के सदस्य नहीं है और उन्हें यहां डीएमएफ के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की जानकारी भी नहीं है। वे जांजगीर जिले से आते हैं और कोरबा जिले में भ्रष्टाचार की बात कहना दुर्भावना से की गई, शिकायत प्रतीत होती है। इस शिकायत से मैं आहत हूं। सौरभ सिंह ने व्यक्तिगत लाभ के लिए शिकायत की है ऐसा प्रतीत होता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news