गरियाबंद

राजिम मेले से दुपहिया पार, अपराध दर्ज
07-Mar-2022 2:53 PM
राजिम मेले से दुपहिया पार, अपराध दर्ज

नवापारा-राजिम, 7 मार्च। राजिम माघी पुन्नी मेला के समापन अवसर महाशिवरात्रि के दिन श्री कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर दर्शन करने गए नगर के मुकुंद मेश्राम का दुपहिया वाहन को अज्ञात चोर द्वारा चारी कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी मुकुंद मेश्राम के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन अपनी दोपहिया वाहन होंडा एक्टिवा सीजी 04 एचयू 9551 रंग मेटेलिक ग्रे (स्लेटी रंग) है।

2 मार्च को सुबह 3:30 से 06 बजे के बीच श्री कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर नवागांव के पास से चोरी हो गई है। एक्टिवा के डिक्की में जमीन एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज रखे हुए थे। प्रार्थी ने बताया कि दर्शन के लिए मंदिर के ऊपर गया था। मंदिर से वापस आते ही दुपहिया वाहन पार्किंग वाले जगह में नहीं खड़ी हुई थी। आनन-फानन में प्रार्थी ने गाड़ी को आसपास की जगहों में खोजबीन की मगर गाड़ी का किसी प्रकार से कोई सुराग नहीं मिला। अंत में मुकुंद मेश्राम ने करेली बड़ी चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।
मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को इस मामले में किसी प्रकार की कोई सुराग नहीं मिल पाई है। अब वाहन ढूंढने की जिम्मेदारी प्रभारी कांतिलाल साहू 125 को सौंपी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news