कवर्धा

वाहन पलटने से एक मौत, दो घायल
07-Mar-2022 9:02 PM
वाहन पलटने से एक मौत, दो घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 7 मार्च।
चिल्फी थाना क्षेत्र नागमोणि घाट में सोमवार की सुबह हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं दो घायल हुए।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड से विशाखापट्टनम दरी व प्लाई लोड करके आईसर वाहन क्रमांक यू पी 22 टी 4304 सवेरे 5 से 6 बजे के दरमियान घाट उतरते समय पुल के नीचे जाकर गिर गई।  इस हादसे में आयसर  का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे असलम खान साकिन मुरादाबाद उत्तरप्रदेश के व्यापारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं चालक दौलत खान पिता जालम खान जिला रामपुर रुस्तम नगर उत्तर प्रदेश कंडक्टर युसूफ खान लखीमपुर दोनों घायल हो गए।
 
चालक खान ने बताया कि वह  उत्तराखंड से अपने वाहन में प्लाई व दरी लोड करके विशाखापट्टनम जा रहा था, साथ में दरी व्यापारी असलम खान भी था। घाट उतरते समय उनकी गाड़ी का अचानक ब्रेक फेल हो गया और गाड़ी पुल के नीचे  12 से 15 फिट नीचे गिर गई, उसने बताया कि हादसे के बाद वे लोग गाड़ी से खुद निकल कर सडक़ में काफी देर तक के सहायता के लिए भटकते रहे, फिर काफी समय बाद  उनके द्वारा डायल 112 व 108  को फोन लगाकर जानकारी दी गई।

उनकी सहायता से उन्हें इलाज हेतु बोड़ला लाया गया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर विवेक चंद्रवंशी व चंद्रेश चंद्रवंशी तथा स्टाफ ने बताया कि उनके द्वारा एक से डेढ़ घंटे तक गंभीर रूप से घायल असलम खान के जान बचाने के लिए  प्रयास किया गया, लेकिन उसके शरीर के अंदर में गंभीर चोट आ जाने के कारण सारे प्रयास के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका, जबकि दो अन्य सामान्य रूप से घायल हैं जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news