नारायणपुर

एडक़ा-बड़ेजम्हरी के जनसमस्या निवारण शिविर में 147 आवेदन
26-Mar-2022 8:22 PM
एडक़ा-बड़ेजम्हरी के जनसमस्या निवारण शिविर में 147 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 26 मार्च। कलेक्टर ऋ तुराज रघुवंशी एडक़ा एवं बड़ेजम्हरी में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाये। इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों एवं योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग ग्रामीणों को दे।

 श्री रघुवंशी ने शिविर में आये ग्रामीणों से उनकी समस्याओं, मांगों आदि के बारे में भी पूछा और उनसे बातचीत की। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांगों एवं समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दूर करने का भरोसा दिलाया। इस कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया और अब तक आये प्रकरणों की जानकारी ली।

एडक़ा एवं बड़ेजम्हरी के जनसमस्या निवारण शिविर में कुल 147 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें एडक़ा में 101 और बड़ेजम्हरी में 46 आवेदन शामिल है। इस अवसर पर एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय चंदेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर  घनश्याम जांगड़े, सहायक संचालक रेशमपालन आईके बागरी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news