कवर्धा

पेड़ पर लटकी मिली मां-बेटे की लाश
28-Mar-2022 3:38 PM
पेड़ पर लटकी मिली मां-बेटे की लाश

मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 28 मार्च।
विकासखंड के तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लडरबक्की के ग्राम पकरीपानी में एक बैगा महिला अपने 1 साल के बच्चे के साथ फांसी पर लटकी मिली। एक साथ मां-बेटे की लाश लटकी देख गांव में सनसनी फैल गई।
घटना के विषय में तरेगांव थाना प्रभारी युवराज साहू ने बताया कि कल ग्राम पकरी पानी में सोनारीन बैगा पति मुकेश बैगा व उनके 1 साल का लडक़ा नरेश बैगा गांव के खार में जाम के पेड़ में फांसी पर लटके हुए पाए जाने की सूचना कल रात मिली। नक्सल प्रभावित एरिया होने के कारण रात में पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई, रविवार सवेरे घटनास्थल पर पहुंच शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु बोड़ला भेजा गया। जहां  मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है।

भाई ने जताई हत्या की आशंका
सुनारिन पति मुकेश बैगा जो कि मध्य प्रदेश के देवगांव से 3 साल पहले शादी होकर पकरीपानी आई थी। मृतक महिला के भाई सुक्खु बैगा व जीजा जय सिंह धुर्वे ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए बताया कि अक्सर मुकेश के द्वारा उनकी बहन के साथ मारपीट किया जाता था, उनके द्वारा कई बार आकर समझाइश भी दी गई थी। उनका मानना है कि उनकी बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। पेड़ में काफी ऊपर से फांसी पर लटकना और बच्चे को भी फांसी पर लटका देना, ऐसे कई चीज है जो घटना में संदेह पैदा करती हैं। उन्होंने इस पर जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि मुकेश के 4 माह पहले दूसरी शादी करने के बाद उनके बीच में लड़ाई-झगड़ा काफी बढ़ गया था, शायद घटना के पीछे भी कारण यह हो सकता है।

सर्व आदिवासी समाज ने भी किया मांग का समर्थन
मृतक के पोस्टमार्टम हेतु बोड़ला पहुंचे परिजनों के समर्थन में सर्व आदिवासी समाज भी मरचुरी पहुंचकर महिला व बच्चे की मौत को संदिग्ध मानते हुए इनकी जांच की मांग की। सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सुखनंदन धुर्वे शगनु ने भी महिला के परिजनों की मांग का समर्थन करते हुए घटना की जांच की मांग की पोस्टमार्टम हेतु महिला के परिवार के काफी संख्या में लोग मरचुरी के पास पहुंच गए थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news