नारायणपुर

भक्त माता कर्मा जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक, मंदिर निर्माण की दी मंजूरी
29-Mar-2022 10:06 PM
भक्त माता कर्मा जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक, मंदिर निर्माण की दी मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 29 मार्च।
नारायणपुर जिला मुख्यालय में भक्त माता कर्मा जयंती पर नयापारा वार्ड में आयोजित जिला स्तरीय कर्मा जयंती कार्यक्रम में हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक चंदन कश्यप शामिल हुए।

इस अवसर पर विधायक कश्यप ने कहा कि भक्त माता कर्मा श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि साहू समाज की भांति दूसरे समाज भी एकता के एकसूत्र में बंधे। किसी भी समाज को मजबूती प्रदान करती है एकता। साहू समाज अपने समाज की संस्कृति, रीति-रिवाजों को बखूबी संजोकर रख रहे हेै, जो कि प्रशंसा योग्य है।

विधायक श्री कश्यप ने कहा कि साहू समाज के लोग आज अन्य क्षेत्रों में भी अपनी योग्यता सिद्ध कर जिले एवं राज्य का नाम रौशन कर रहे है। इस अवसर पर विधायक श्री कश्यप ने समाज प्रमुखों की मांग पर माता कर्मा मंदिर निर्माण की मंजूरी दी।

कार्यक्रम के आरंभ में साहू समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया। वहीं साहू समाज के अध्यक्ष ने कहा कि साहू समाज द्वारा पूर्व में की गयी मांगों को आपने पूरा किया है, जिसके लिए समाज की ओर से मैं आपको साधूवाद देता हूं। उन्होंने अपने कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं क्रियाकलापों पर विस्तृत प्रकाश डाला।

कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी एवं जनप्रतिनिधी श्री रजनू नेताम ने भी भक्ता माता कर्मा जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में समाज के बुजुर्गों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री नारायण प्रसाद साहू ने किया।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष पंडीराम वडे, नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेपाल सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रघु मानिकपुरी अध्यक्ष रवि देवांगन,एल्डर मेन गजा पटेल,  प्रदेश सचिव बोधन देवांगन जिला पंचायत सदस्य गंगा शोरी,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित भद्र  आईटी सेल दीपक गांधी,पार्षद विजय सलाम,महेश,उमेश कर्मा, सुकमान कोर्राम,सोसल मीडिया विधायक प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी,विक्की कश्यप, के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news