नारायणपुर

ग्रामीण अर्थव्यवस्था की सुदृढ़ीकरण में सी-मार्ट की होगी अहम भूमिका-विधायक
31-Mar-2022 10:06 PM
ग्रामीण अर्थव्यवस्था की सुदृढ़ीकरण में सी-मार्ट की होगी अहम भूमिका-विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 31 मार्च।
जिला मुख्यालय नारायणपुर में स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों के विक्रय हेतु बनाये गये सी-मार्ट का विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चन्दन कश्यप ने शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विधायक श्री कश्यप ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होकर आत्मनिर्भर बन रही है। सी-मार्ट आर्थिक समृद्धि के लिए मील का पत्थर साबित होगा, जिससे ग्रामीण महिलाएं समृद्ध एवं संपन्न बन सकेंगी। विधायक श्री कश्यप ने सी-मार्ट में लगे स्टॉलों से 11 हजार से ज्यादा की सामग्री क्रय की। इस समूह की महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए विधायक श्री कश्यप ने उन्हें नगद राशि का भुगतान किया।
 
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल के अलावा कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, डीएफओ थेजस शेखर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

शुभारंभ अवसर पर विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने ग्रामीण एवं देशी उत्पादों का शहर में विक्रय कर, स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहो, बुनकरों, कुंभकार लघुवनोपज संग्राहको की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने इनके द्वारा निर्मित देशी उत्पादों का सीमार्ट के माध्यम से विक्रय किया जाएगा।  इस दौरान विधायक एवं कलेक्टर श्री श्री ऋतुराज रघुवंशी ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। साथ ही विभागीय अमला को सीमार्ट संचालनकर्ता समूह का आवश्यक सहयोग एवं मार्गदर्शन करने के निर्देश दिए।

 उल्लेखनीय है कि नारायणपुर में संचालित होने वाले सीमार्ट का संचालन ग्राम स्व-सहायता समूह द्वारा किया जायेगा।

नारायणपुर के ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न उत्पाद जैसे तिखुर शेक,  बांस से निर्मित विभिन्न कलाकृति कुर्सी-टेबल, डेकोरेशन समान, विभिन्न प्रकार के मसाले, फिनायल, पापड़, अचार, ब्लेक राईस, अलसी, काटा झाडू सहित विभिन्न देशी उत्पाद एवं समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्री का विक्रय किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news