नारायणपुर

नारायणपुर/छोटेडोंगर, 3 अप्रैल। आंधी-तूफान के बाद हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई पेड़ धराशायी हो गए, वहीं धनोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्टाफ क्वार्टर की छत भी उड़ गई।
जिला मुख्यालय से 43 किमी दूर ग्राम छोटेडोंगर के आसपास इलाकों में शनिवार शाम को लगभग 4 बजे मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। दिन भर तेज धूप के बाद शाम 6 बजे मौसम का मिजाज अचानक बदल गया।
आसमान में काले बादल छाने के बाद तेज आंधी-तूफान के बाद बारिश हुई। इससेे जिला मुख्यालय से करीब 53 किलोमीटर दूर नारायणपुर ओरछा मार्ग में स्थित राजपुर गांव भीषण आंधी तूफान से कई पेड़ धराशायी हो गए, वहीं इस भीषण आंधी तूफान से धनोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्टाफ क्वार्टर की छत भी उड़ गई।
छत उडऩे से बारिश का पानी कर्मचारियों के कमरे के अंदर भर गया, जिससे अस्पताल कर्मचारियों को काफी तक़लीफों का सामना करना पड़ा। अस्पताल कर्मचारियों ने पास ही परिचितों के घर पनाह लेकर रात बिताई, वहीं नारायणपुर-ओरछा मुख्य मार्ग में कई पेड़ धराशायी हो गए और कई पेड़ बिजली की तार के ऊपर गिरने से बिजली आपूर्ति बंद हो गई।