कवर्धा

नेशनल पैरा एथलेटिक्स में कबीरधाम को 5 पदक
05-Apr-2022 6:37 PM
नेशनल पैरा एथलेटिक्स में कबीरधाम को 5 पदक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 5 अप्रैल। कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित फोर्स एकेडमी के 3 दिव्यांग खिलाडिय़ों ने नेशनल पैरा एथलेटिक्स में जीत हासिल कर 5 मेडल अपने नाम किये। शानदार प्रदर्शन कर जिले एवं प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर करने वाले दिव्यांग खिलाडिय़ों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा सम्मानित किया गया। ये सभी खिलाड़ी इस वर्ष होने वाले एशियन पैरा गेम के चयन ट्रायल में शामिल होंगे।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में पुराने पुलिस लाइन में फोर्स एकेडमी निशुल्क कोचिंग क्लास का संचालन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ के अनेकों जिले के अभ्यर्थी छात्र-छात्राओं को निशुल्क पुलिस भर्ती, आर्मी भर्ती, एस.एस.बी.,आई.टी.बी.पी, भर्ती प्रशिक्षण एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं तथा खेलकूद, एथलेटिक्स आदि की तैयारी रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी( ट्रेनर/कोच) के द्वारा कराई जा रही है। जहां पूर्व कई वर्षों से दिव्यांग खिलाडिय़ों को एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी कराया जा रहा है।

फोर्स एकेडमी के 5 दिव्यांग खिलाडिय़ों के द्वारा लगातार एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन कर जिले के लिए अनेकों गोल्ड एवं कांस्य पदक हासिल कर जिले को गौरवान्वित कर चुके हैं। इन दिव्यांग खिलाडिय़ों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा 25 मार्च को कार्यालय में उत्साहवर्धन कर 28 से 31 मार्च तक पैराओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 20वां राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप  भुवनेश्वर ओडिशा के लिए रवाना कर प्रतियोगिता में खेल भावना के साथ अपना बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करने कहा गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम में कबीरधाम से पांच दिव्यांग खिलाड़ी एवं कबीरधाम पुलिस के प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी (कोच) सम्मिलित हुए थे।

छोटी मेहरा ने 20वें राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए गोला फेंक में स्वर्ण पदक एवं चक्र फेंक में रजत पदक प्राप्त कर कुल 2 पदक हासिल किए। संगीता मसीह ने अपने ग्रुप वर्ग (एफ 37) के गोला फेंक स्पर्धा में सम्पूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। इसी प्रकार सुखनन्दन निषाद ने 100 मीटर की दौड़ में एक कांस्य पदक एवं लंबी कूद में भी एक कांस्य पदक हासिल कर सम्पूर्ण भारत में कबीरधाम जिला एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश का मान बढ़ाया है। ये सभी खिलाड़ी इसी वर्ष होने वाले एशियन पैरा गेम के चयन ट्रायल में भाग लेंगे।

 जिन्हें कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा एकता चौक में पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित कर जीत की बधाई दी गई तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

 इस अवसर पर पुलिस के अधिकारी कर्मचारी एवं फोर्स एकेडमी के सभी प्रशिक्षण रथ छात्र-छात्राएं एवं खिलाड़ी गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news