कवर्धा

किशुनगढ़ से नेउरगांव पहुंच मार्ग पक्की सडक़ बनी, ग्रामीण खुश
08-Apr-2022 6:03 PM
 किशुनगढ़ से नेउरगांव पहुंच मार्ग पक्की सडक़ बनी, ग्रामीण खुश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 8 अप्रैल। कबीरधाम जिले के पंडरिया वनांचल क्षेत्रों के वंनाचल गांवों को जिला मुख्यालय कवर्धा एवं पंण्डरिया से संपर्क बनाए रखने के लिए राज्य शासन द्वारा अनेक पक्की सडक़ें बनाई जा रही है। इसी कड़ी में किशुनगढ़ से नेउरगांव पहुंच मार्ग पक्की निर्माण कार्य भी शामिल है।

महावीर चौक से नेउरगांव तक 4.65 किलोमीटर पक्की सडक़ निर्माण के लिए 2 करोड़ 11 लाख रूपए राज्य शासन द्वारा स्वीकृति दी गई हैं। मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना द्वारा इस पहुंच मार्ग को बनाई जा रही है। किशुनगढ़ से नेउरगांव पहुंच मार्ग पक्की निर्माण कार्य होने से इस क्षेत्र पांच गांव के ग्रामीणजन, महिलाएं एवं किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास संभाग के कार्यपालन अभियंता दीपक मिश्रा ने बताया कि किशुनगढ़ से नेउरगांव पहुंच मार्ग पक्की निर्माण कार्य प्रगति पर है। सडक़ निर्माण कार्य गुणवत्ता को विशेष ध्यान में रखते हुए कार्य किए जा रहे है। सडक़ में कुल 12.50 सेंटीमीटर, मोटाई में मुरूम कार्य 15 सेंटीमीटर में डब्लूबीएम कार्य दो लेयर प्रत्येक 7.50 सेंटीमीटर मोटा एवं 2 सेंटीमीटर मोटी पीएमसी प्लस डामर कार्य किया जाना है। कार्य स्थल पर स्वीकृति प्राक्कलन के अनुसार कार्य कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सहायक अभियंता एवं उप अभियंता द्वारा पिछले दिनों सडक़ निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांच के लिए अवलोकन किया गया, जिसमें लगभग 30 मीटर लम्बाई में सडक़ का डामरीकरण कार्य क्षतिग्रस्त होना पाया गया है, जिसे 4 अप्रैल तक सडक़ की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य पूरा कर लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news