गरियाबंद

हमारा शहर सुन्दर शहर विशेष जागरूकता अभियान
15-Apr-2022 4:35 PM
हमारा शहर सुन्दर शहर विशेष जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 अप्रैल। 
नगर पालिका ब्रांड एम्बेसेडर व फूलचंद महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा खोलीपारा बस्ती में ‘हमारा शहर सुन्दर शहर स्वच्छता’ विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान का श्रीगणेश शास. प्राथमिक शाला परिसर में संजय साहू (पार्षद प्रतिनिधि), डॉ.आर.के. रजक ब्रांड एम्बेसेडर, राजेश साहू नगर पालिका स्वच्छता प्रभारी, ललित देवॉगन अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, गैंदलाल साहू प्रधान पाठक, मकसूदन साहू बरीवाला, बबला इंगले जल संसाधन विभाग, स्वयं सेवक श्रीमती धनेश्वरी धु्रव, रमेश साहू, श्रीमती रेखा साहू, कु. प्रीति साहू व बच्चों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के प्रथम चरण में स्कूल परिसर को साफ सुथरा व सुन्दर बनाने का प्रयास किया।
इस अभियान में स्वयंसेवक, बच्चे तथा जनप्रतिनिधि ने स्कूल परिसर से लेकर खोलीपारा बस्ती में स्वच्छता के अनेक जागरूकता के नारे लगाते हुए घर-घर स्वच्छता संदेश दिया साथ ही आने वाली भीषण गर्मी से बचने के अनेक सुझाव बताए गए।

इस अवसर पर संजय साहू ने कहा कि हमारा शहर सुन्दर तभी होगा जब हम स्वच्छता की पहल अपने घरों से करेंगे व हम गंदगी नहीं करेंगे और न करने का संकल्प लें। मकसूदन साहू ने बच्चों व स्वयंसेवकों को अपने स्वरचित कविता पाठ के माध्यम से माउथ आर्गन बजाते हुए सुन्दर शहर की कल्पना को साकार करने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर. के रजक ने बताया कि घर की तरह शहर भी अपना है और इसे साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी हमारी है। प्रतिवर्ष राजिम पुन्नी मेला में लाखों पर्यटक आते हैं वे हमारे शहर की स्वच्छता का गुणगान जरूर करें ऐसी हमारी पहल होनी चाहिए। गैंदलाल साहू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे स्कूल के शिक्षक-विघार्थी समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाते रहते हैं। हमारे शिक्षकगण विद्यार्थियों को स्वच्छता के साथ-साथ संस्कार की भी शिक्षा देते रहते हैं जिससे भावी पीढ़ी स्वच्छता के महत्व को समझ सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news