दन्तेवाड़ा

कलेक्टर-एसपी ने सुनीं लोगों की समस्याएं
21-Apr-2022 8:43 PM
कलेक्टर-एसपी ने सुनीं लोगों की समस्याएं

दंतेवाड़ा, 21 अप्रैल। जिला मुख्यालय में प्रति सप्ताह आयोजित जनदर्शन में नागरिकों ने कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी से भेंट कर समस्याओं एवं मांगों के संबंध में आवेदन सौंपे।
कलेक्टर-एसपी ने जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आमजनों की समस्याओं एवं मांगों को गंभीरता पूर्वक सुना। इसके उपरांत नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

लंबित आवेदनों का हो त्वरित निदान-कलेक्टर
कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में डंकिनी सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
 
पूनामाड़ाकाल सेल के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई व लंबित आवेदनों को त्वरित गति से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। श्री सोनी ने छिंदनार शिविर में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने को कहा। बैठक में कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की विस्तारपूर्वक समीक्षा कर निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पात्रतानुसार हितग्राहियों को लाभान्वित करने को कहा। राजस्व पखवाड़ा से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की भी जानकारी ली गयी।

नवनिर्मित बारसूर तहसील के गठन पश्चात प्राप्त हो रहे आवेदनों और निराकरण की जानकारी ली गयी। साथ ही तहसील में सुचारू रूप से कार्यों का सम्पादन करने को कहा। बैठक में अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे और  संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news