दन्तेवाड़ा

सीआरपीएफ 188वीं ने रखी इफ्तार पार्टी
27-Apr-2022 10:20 PM
सीआरपीएफ 188वीं ने रखी इफ्तार पार्टी

जनप्रतिनिधि, पुलिस, अधिकारी-कर्मचारी हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 27 अप्रैल।
सीआरपीएफ 188वीं बटालियन के कमांडेंट सुनील कुमार एवं द्वितीय कमान अधिकारी प्रेमजीत कुमार के निर्देशानुसार सीआरपीएफ 188वीं बटालियन की जी कम्पनी के कमांडर गुफरान अहमद के नेतृत्व में रमजान के पवित्र महीने के उपलक्ष्य में पंचवटी स्थित कैम्प में इफ्तार पार्टी का आयोजन रखा गया, जिसमें सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, पत्रकार एवं गणमान्य लोग भी शामिल हुए।

सर्वप्रथम सभी रोजेदारों ने निर्धारित समय पर अपना रोजा खोल कर नमाज अदा करते हुए सभी लोगों के कल्याण, प्रेम बंधुत्व एवं आपसी समरसता बढ़ाने की दुआ की गई, ततपश्चात सभी अतिथियों के द्वारा भोजन भी किया गया।

इस दौरान सीआरपीएफ 188वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अशोक निगुड़े ने इफ्तार पार्टी में आए समस्त अतिथियों एवं जवानों को संदेश देते हुए कहा कि सीआरपीएफ के द्वारा आम जन और बल के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में समय समय पर सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं शहरी क्षेत्रों में मिलन समारोह आयोजित किये जाते हैं। परिणामस्वरूप क्षेत्र के लोगों में भी सीआरपीएफ के प्रति विश्वास की भावना जागृत हो रही है, वहीं सभी अतिथियों ने भी इस कार्यक्रम हेतु सीआरपीएफ के प्रति आभार जताया।

इस दौरान 188वीं बटालियन के उप कमांडेंट कैलाश चंद, सहा. कमांडेंट भूपेंद्र सिंह, अमित कुमार, श्याम कुमार चिकित्सा अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, थाना प्रभारी राजेंद्र मण्डावी, उप निरीक्षक जितेंद्र नंदे एवं 188वीं बटालियन जी कंपनी के सभी जवान मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news