दन्तेवाड़ा

रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा, एमएमडब्ल्यूयू किरंदुल ने जीता पहला मैच
28-Apr-2022 4:08 PM
रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा, एमएमडब्ल्यूयू किरंदुल ने जीता पहला मैच

बचेली, 28 अप्रैल। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस एवं श्रमिक संघ इंटक की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर बचेली के केन्द्रीय विद्यालय मैदान में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियेागिता का आगाज हुआ।
पहले दिन खेले गये तीसरे मैच में मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन इंटक किरंदुल की टीम ने बचेली टीचर्स की टीम को हरा कर जीत से प्रतियोगिता की शुरूआत की। निर्धारित 10 ओवरों में टीचर्स इलेवन की टीम ने 6 विकेट खोकर 82 रन बनाये। सौरभ ने सर्वाधिक 25 रन बनाये। एमएमडब्ल्यूयू किरंदुल की तरफ से इम्तियाज ने 2 विकेट, सत्या, प्रज्ञा, कैलाश ने 1-1 विकेट लिया।

83 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरूआत खराब रही, लेकिन बल्लेबाज कुलेश कुमार व ब्रिजेश यादव ने पारी को संभालते हुए जीत दिलाई। कुलेश व ब्रिजेश ने क्रमश: 40 व 24 रन बनाये। एमएमडब्ल्यूयू किंरदुल ने 6 विकेट से जीत हासिल की।
प्रतियोगिता के शुभारंभ में चार मैच खेले गये। मुख्य अतिथि के तौर पर एनएमडीसी बचेली परियेाजना के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजुमदार, यूनियन के पदाधिकारी आशीष यादव, एके सिंह, विनोद कश्यप, चिन्ना स्वामी, सुरेश गुप्ता व यूनियन के अन्य सदस्यों की मौजूदगी रही।

इस प्रतियेागिता को लेकर नगर के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसमें कुल 40 टीमे हिस्सा ले रही हैं, जिसमे बचेली परियोजना के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियो की टीम, पत्रकार, ठेकेदार, व्यापारी, ठेका श्रमिक, नगर पालिका, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ व अन्य टीमें शामिल हंै। तीन मई को फाइनल मैच खेला जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news