नारायणपुर
नक्सलियों ने तीन गाडिय़ां जलाईं
28-Apr-2022 6:37 PM

चल रहा था पीएमजीएसवाई का सडक़ निर्माण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 28 अप्रैल। आज नक्सलियों ने एक बार फिर सडक़ निर्माण में लगे वाहनों में आग लगा दी। वारदात कुकड़ाझोर थाने क्षेत्र के गोंगला में हुई।
क्षेत्र में रेंगाबेड़ा की गोंगला के पास पीएमजीएसवाई की सडक़ों का निर्माण कार्य चल रहा है। नक्सलियों ने गुरुवार को दो वाहन और एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस का कहना है कि सडक़ निर्माण बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के चल रहा था, हालांकि पुलिस ने पहले ही चेतावनी दी थी। पुलिस चेतावनी के बाद भी सडक़ निर्माण हो रहा था।