कांकेर

गौठानों के कार्यों में रूचि नहीं, 3 पंचायत सचिव निलंबित
28-Apr-2022 10:34 PM
गौठानों के कार्यों में रूचि नहीं, 3 पंचायत सचिव निलंबित

पांच को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 28 अप्रैल।
गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठान में विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन में प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने तथा ग्राम पंचायत सचिव द्वारा कार्यों को पूर्ण कराने में रूचि नहीं लेने और सौंपे गये कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने तीन ग्राम पंचायतों के सचिवों को निलंबित कर दिया है, वहीं पांच ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

सीईओ जिला पंचायत  सुमीत अग्रवाल द्वारा गौठान के नोडल अधिकारियों की गत दिवस बैठक लेकर गौठानों में विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन में प्रगति की समीक्षा किया गया। कार्यों को पूर्ण कराने में रूचि नहीं लेने और सौंपे गये कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण जनपद पंचायत कांकेर के ग्राम पंचायत बारदेवरी के सचिव राजेश कुमार गोटी, ग्राम पंचायत नारा के सचिव भरत शांडिल्य और ग्राम पंचायत मांदरी के सचिव महेश मण्डावी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में ग्राम पंचायत सचिव राजेश कुमार गोटी और भरत शांडिल्य का मुख्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा तथा ग्राम पंचायत सचिव महेश मण्डावी का मुख्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल नियत किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

इसी तरह गौठान अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों में प्रगति संतोषजनक नहीं होने तथा कार्या में रूचि नहीं लेने और उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन नही करने के कारण जनपद पंचायत चारामा के ग्राम पंचायत बारगरी के सचिव राजेन्द्र सिंह तेता एवं जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के ग्राम पंचायत जाड़ेकुर्से के सचिव  संतुराम दुग्गा, जनपद पंचयत भानुप्रतापपुर के ग्राम पंचायत सोनेकन्हार के सचिव राजकुमार मण्डावी एवं ग्राम पंचायत चिंचगांव के सचिव फुलसिंह विश्वकर्मा और जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत सितरम के सचिव श्रवण नेताम को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news