दन्तेवाड़ा

जल जीवन मिशन के कार्यों में लाएं तेजी-लखमा
29-Apr-2022 4:40 PM
जल जीवन मिशन के कार्यों में लाएं तेजी-लखमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 29 अप्रैल।
आबकारी एवं उद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाई जाए। जिले में सडक़ंे पुल-पुलिया आदि के पुराने कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें। जिले में आंगनबाड़ी भवनो के निर्माण कार्यों में उल्लेखनीय तेजी आई है। आने वाले दिनों में इसे शत प्रतिशत पूर्ण करें।

जिला कार्यालय के सभा कक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि जिले में आदिवासियों की धार्मिक एवं सांस्कृतिक आस्था के केन्द्र देवगुड़ी के जीर्णोद्धार एवं नवकरण में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। दन्तेवाड़ा जिले से ही इसकी शुरूआत की गई थी।

111 देवगुडिय़ों का कार्य पूर्ण हो चुका है, मात्र 32 ही शेष है। इसी प्रकार जिले में लघु धान्य फसलों कोदो-कुटकी, रागी, कोसरा के उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। जिले में मिलेट मिशन में और तेजी लाई जाए। उन्होंने सौर उर्जा (क्रेडा) के कार्यों में और प्रयास किए जाने की आवश्यकता बताई।

श्री लखमा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशानुरूप आदिवासी पिछड़ा वर्ग की उन्नति के लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जाने चाहिए ताकि इन वर्गों के हाथों में भी नगदी का प्रवाह ज्यादा हो। जब इस वर्ग के हाथों में कैश फ्लो होगा तभी बाकी अन्य क्षेत्रों में भी प्रगति आएगी।

मंत्री श्री लखमा ने अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर चिंताप्रगट करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग एहतियात बरते कोविड़ नियमों का पालन करवाएं एवं अभी से सावधानी बरतना प्रारंभ करें।
इसके पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा ने पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से जिले में चल रहीं विकास प्रगतिविधियों की जानकारी दी। नदी पार की पंचायतों में छिन्दनार पुल बनने के पश्चात किए गए कर्यों से अवगत कराया। बैठक में नरवा, गरवा, तेंदूपत्ता संग्रहण जिले में कुपोषण की स्थिति एवं स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों की बारी-बारी से समक्षा की गई।
 बैठक में अवगत कराया गया कि पूना माडक़ाल के तहत् जिले में बारसूर, कटेकल्याण, कारली में 750 परिवारों को रोजगार से जोड़ा गया है।

400 प्रशिक्षणरत हैं, 1000-1200 परिवार को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। डेनेक्स एफपीओ के माध्यम से अन्य उत्पाद बनाये जा रहे है। ग्राम स्वरोजगार केंद्र के तहत लोगो को इच्छुक रोजगार मिला है। अब तक 413 लोगों को इसके तहत रोजगार प्रदान किया गया ही। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा ग्रमीण जनों को मुर्गीपालन व्यवसाय से जोड़ा जा रहा है। कडक़नाथ के लिए 4500 बर्ड्स का वितरण एवं प्रतिदिन 2500-3000 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में 280 आंगनबाड़ी के सुपोषण केंद्रों तक इन्हें पहुंचाया जा रहा है।

श्री लखमा ने पशुपालन से सबंधित किये गए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। श्री लखमा ने वनोपज संग्रहण कोदो, कुटकी, रागी के उत्पादन, तेंदूपत्ता संग्रहण, महुवा संग्रहण इत्यादि के बारे मे विस्तार से जानकारी ली। सुपोषण संग स्वरोजगार, आंगनबाड़ी की स्थिति के बारे, स्वीकृति एवं निर्माण कार्य के बारे में पूछा। श्री लखमा ने स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यों को तेजी से पूर्ण करने को कहा।

उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की जानकारी ली। सुपोषण केंद्रों में बच्चों को दिए जा रहे भोजन के बारे में विस्तृत जानकरी ली। जिले में 19 हाटबाजार संचालित है जिसमे से मुख्यमंत्री हाटबाजऱ क्लिनिक योजना अंतर्गत 1920 हाटबाजार में योजना का संचालन कर लगभग 92835 लोगों को योजना से लाभान्वित किया गया। सुगम स्वास्थ्य दंतेवाड़ा के तहत स्थानीय लोगों के निजी वाहन का पंजीयन कर 86000 का अब तक भुगतान किया जा चुका है।

श्री लखमा ने कोरोना संक्रमण की आगामी स्थिति को देखते हुए किये गए तैयारियों के बारे में जानकारी ली व सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रमीण योजना अंतर्गत 1681137 लक्ष्य के विरुद्ध 2526840 लोगो को एफआरए अंतर्गत 100 दिवस रोजगार, दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के स्वीकृत नरवा कार्यों की जानकारी ली। नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी अंतर्गत पूर्ण, प्रगति रत एवं अप्रारम्भ गौठान के बारे में जानकारी ली। जिले के 143 ग्राम पंचायतों में बनाये जा रहे देवगुड़ी के सबंध में जानकारी ली।

वन अधिकार पत्र की जानकारी लेते हुए श्री लखमा ने नगरीय क्षेत्र में भी नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को अधिकार पत्र देने को कहा। शिक्षा विभाग द्वारा स्वामी आत्मानन्द स्कूल की स्थिति, सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत किये गए वितरण के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने शिफ्टेड आश्रमों एवं निर्माणाधीन भवनों के वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। बैठक में खाद्य विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली, खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2012 अंतर्गत जारी राशनकार्ड, हितग्राहियों को दी जा रही विभिन्न खाद्य पदार्थ जैसे चना, गुड़ इत्यादि की जानकारी दी गई।

जीवन दीप समिति की बैठक
जीवन दीप समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्तमान में पदस्थ कर्मचारियों की जानकारी दी। श्री लखमा ने कार्यरत कर्मचारियों व उनके भुगतान के सबंध में जानकारी ली। नये पदों के भर्ती के संबंध में पूछा। श्री लखमा ने कहा कि स्थानीय लोगो को प्राथमिकता देते हुए नियमानुसार भर्ती करें।

जिला खनिज न्यास निधि की समीक्षा
कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला खनिज संस्थान न्यास निधि अंतर्गत 2016-17 से 2021-22 तक किये गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। मंत्री लखमा को अवगत कराया गया कि जिले के प्रत्येक पंचायतों में डीएमएफ मद से कार्य हुए हैं। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने श्री लखमा के समक्ष अपनी-अपनी समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराया।

इस अवसर पर विधायक  देवती कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, अन्य जनप्रतिनिधिगण, वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे और एसडीएम अबिनाश मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news