दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी भर्ती परीक्षा में भांसी आईटीआई के छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन
29-Apr-2022 10:05 PM
एनएमडीसी भर्ती परीक्षा में भांसी आईटीआई के छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन

विभिन्न ट्रेडों के 77 छात्रों का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 29 अप्रैल। 
एनएमडीसी बचेली एवं किरंदुल परियोजना में अनुरक्षण सहायक (आरएस 2) पदों की भर्ती परीक्षा में भांसी स्थित एनएमडीसी डीएव्ही आईटीआई संस्था के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्राचार्य कमलेश साहू ने बताया कि संस्था के विभिन्न ट्रेडो से 77 छात्रो का चयन हुआ है। जिसमे वेल्डर व फीटर से 10-10, इलेक्ट्ीिशियन 36, मेकेकिनक डीजल व मोटर डीजल से 21 छात्रों का चयन हुआ। कमलेश साहू ने सभी चयनित छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि चयनित छात्र जीवन के नए पायदान पर कदम बढ़ाने को बहुत उत्साहित हंै और आगे भी आईटीआई भांसी के छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे।
 
एनएमडीसी बचेली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक  पी के मजूमदार ने सभी चयनित छात्रों एवं संस्था को बधाई दी और विश्वास जताया कि संस्था के छात्र आगे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और संस्था का नाम रोशन करेंगे।

ज्ञात हो कि आईटीआई भांसी के छात्रों द्वारा पुन: नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है, इसके पूर्व भी संस्था के छात्र देश के विभिन्न नामी कंपनियों जैसे एनएमडीसी, रेल्वे, सुजुकी मोटर्स, अदानी सोलर पॉवर, आर्सेलर मित्तल, सिंगरौली कोल माइन्स, जिओ तथा विभिन्न आटोमोबाइल कंपनियों में चयनित होकर अपनी सेवाये दे रहे हैं। आईटीआई भांसी में छात्रों को नवीनतम तकनीकों एवं आधुनिक उपकरणों के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है साथ ही कड़े अनुशासन  का भी  पालन किया जाता है ताकि छात्र अपना प्रशिक्षण अच्छे से प्राप्त कर सके। संस्था द्वारा छात्रों के चयन में संस्था के शिक्षको का भी अमूल्य योगदान रहा है जिनके उचित मार्गदर्शन एवं प्रयासों से आज संस्था के छात्र नयी ऊँचाईया छू रहें हैं स संस्था के छात्रों के लिए उच्च स्तरीय स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था एवं मार्गदर्शन एनएमडीसी प्रबंधन के द्वारा प्रदान की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news