कांकेर

मेडिकल कॉलेज का मातृ एवं शिशु रोग विभाग अब कन्या महाविद्यालय में
30-Apr-2022 10:41 PM
मेडिकल कॉलेज का मातृ एवं शिशु रोग विभाग अब कन्या महाविद्यालय में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 30 अप्रैल। अलबेलापारा कांकेर का शासकीय कन्या महाविद्यालय भवन में जहां पहले डेडिकेटेड कोविड अस्पताल संचालित था, इस भवन में अब मेडिकल कॉलेज का मातृ एवं शिशु रोग विभाग संचालित किया जाएगा। इस भवन में सभी मूलभूत सुविधाएं एवं मशीनों की स्थापना की गई है।

भवन का निरीक्षण संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी और कलेक्टर चन्दन कुमार ने किया। उन्होंने यहां बनाये गये पीपीओटी कक्ष, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, ऑपरेशन रूम, प्री ऑपरेटिव वार्ड, किचन, पोषण पुनर्वास केन्द्र, मातृ कक्ष, डेमो रूम, ट्रू-नाट लैब, शिशु वार्ड, स्टॉफ रूम, प्रसुति एवं स्त्री रोग आईसीयू, शिशुरोग आईसीयू, लेक्चर हॉल, शिशु रोग ओपीडी, मेटरनिटी वार्ड, लेबर रूम इत्यादि सहित अन्य कक्षों का अवलोकन किया एवं जो कार्य शेष रह गये हैं, उन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये गये।

 संसदीय सचिव श्री शोरी, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री तिवारी और कलेक्टर चन्दन कुमार ने बीएड कॉलेज कांकेर का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। वर्तमान में इस शिक्षा महाविद्यालय में 23 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। बीटीआई के पुराना हॉस्टल का भी अवलोकन किया गया एवं इस भवन का बेहतर उपयोग करने के संबंध में विचार विमर्श की गई।

निरीक्षण के दौरान नगर पालिका कांकेर के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल उईके, सिविल सर्जन डॉ. आर.सी ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू सहित स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news