कवर्धा

स्वामी आत्मानंद स्कूल के परिणाम घोषित
30-Apr-2022 10:44 PM
स्वामी आत्मानंद स्कूल के परिणाम घोषित

बोड़ला, 30 अप्रैल। सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद स्कूल के हिंदी व अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के परिणाम आज घोषित किए गए। हिंदी मीडियम स्कूल में 74.2  प्रतिशत परिणाम रहा, वहीं आत्मानंद स्कूल में 94 फीसदी परिणाम रहा

आत्मानंद स्कूल में परिणाम घोषित करने के लिए आज सवेरे से ही पूरी तैयारी विद्यालय प्रबंधन के द्वारा की गई थी।परिणाम घोषित करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम पी सी कोरी व जनभागीदारी के अध्यक्ष दीपक मागरे, बीईओ नायक उपस्थित रहे। एसडीएम कोरी व अन्य अतिथियों के द्वारा बच्चों को अपने हाथों से परिणाम वितरण किया गया।  स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम विद्यालय के परिणाम घोषित किए गए, जिनमें 383 बच्चों में से 368 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें सभी कक्षाओं से 361 बच्चे पास हुए है।

इस प्रकार हिंदी मीडियम में कक्षा 9वीं से 11वीं तक के रिजल्ट जारी किए गए, जिसमें कुल 547 विद्यार्थी में से 508 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें कुल 406 बच्चे उत्तीर्ण हुए। इस तरह हिंदी मीडियम में परीक्षा परिणाम 74.2 फीसदी रहा।परीक्षा परिणाम घोषित करने के अवसर पर संस्था के प्राचार्य अश्वनी साहू अशोक साहू पूर्व प्राचार्य रीना पंडित भुनेश्वर साहू विनोद कुमार विनीता मरकाम घनश्याम वर्मा सतीश यादव और योगेश गुप्ता जगतार झारिया अशोक टंडन सहित समस्त टीचर स्टाफ उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news