कांकेर

बोर खनन और टीन शेड निर्माण करने दी स्वीकृति
30-Apr-2022 10:46 PM
बोर खनन और टीन शेड निर्माण करने दी स्वीकृति

विधायक संतराम ने किया मुरनार गौठान का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 30 अप्रैल। केशकाल विधानसभा के विधायक संतराम नेताम इन दिनों लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लोगों की समस्या, गांव की समस्या से अवगत होकर जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु भरसक प्रयास करते हैं। इसी तारतम्य में शनिवार को भी विधायक संतराम नेताम केशकाल विधानसभा के ग्राम पंचायत खालेमुरवेड के आश्रित ग्राम मुरनार में निर्मित आदर्श गौठान का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

स्व सहायता समूह की प्रशंसा

इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम गौठान परिसर में स्व सहायता समूह द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। जहां गौठान के व्यवस्थाओं को देख विधायक संतराम नेताम ने स्व सहायता समूह के महिलाओं की तारीफ़ करते हुए कहा कि महिलाओं द्वारा किए जा रहे देशी मुर्गी पालन, दुग्ध उत्पादन, सब्जी मशरूम उत्पादन गौ पालन, दोना पत्तल निर्माण, वर्मी खाद निर्माण जो काबिले तारीफ है। शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के साथ गांव की महिलाएं सशक्त हो रहे हैं आज महिलाओं की कमाई भी बढ़ रही है।

सरपंच ने रखी मांग, विधायक ने दी स्वीकृति-

इस दौरान सरपंच पति ने विधायक संतराम नेताम से ग्राम मुरनार में पानी की सुविधा हेतु एक बोर खनन और टीन शेड निर्माण की मांग रखा, जिस पर विधायक ने तत्काल प्रभाव से संबंधित विभाग के अधिकारीयों को 1 सप्ताह के भीतर बोर खनन करने और टीन शेड निर्माण करवाने का निर्देश दिया।

लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं विधायक

विधायक संतराम नेताम ने बताया कि 23 मई को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री केशकाल पहुंच रहे हैं, जिसको लेकर क्षेत्र की प्रत्येक समस्याओं से अवगत होकर मांग को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री केशकाल विधानसभा के तीनों ब्लॉक में कहीं भी पहुंच सकते हैं जिसके लिए हमारे द्वारा अभी से ही तैयारी किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news