नारायणपुर

श्रमिक दिवस पर जनप्रतिनिधियों एवं अफसरों ने खाया बोरे-बासी
01-May-2022 10:00 PM
श्रमिक दिवस पर जनप्रतिनिधियों एवं अफसरों ने खाया बोरे-बासी

जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने बताया स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद

नारायणपुर, 1 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों को सम्मान प्रदान करने के लिए प्रदेश के सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा जनप्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों से बोरे बासी खाने का आह्वान किया है। इसी कड़ी में आज नारायणपुर जिले के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकाारियों ने बोरे-बासी खाया।

नारायणपुर जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी और जनपद पंचायत नारायणपुर अध्यक्ष  पंडीराम वड्डे ने जिला पंचायत अध्यक्ष निवास में बोरे बासी खायी।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने श्रमिकों को सम्मान प्रदान करने के लिए आज के दिन बोरे-बासी खाने का दिन निर्धारित किया है। बोरे बासी खाने से ब्लड प्रेसर सामान्य रहता है। बारे-बासी को शरीर के लिए लाभप्रद बताया, वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने भी बोरे-बासी के संबंध में अपने विचार रखे।

जिला कार्यालय में कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, डीएफओ  थेजस शेखर, अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता ने आज बोरे-बासी, कच्ची प्याज, आम का अचार, हरी मिर्च का लुत्फ उठाया बता दें कि बोरे-बासी छत्तीसगढ़ का ऐसा भोजन है जो बचे हुए चावल को पानी में भिगोकर रात भर रख कर बनाया जाता है। फिर सुबह उसमें हल्का नमक डालकर टमाटर की चटनी या अचार और कच्चे प्याज के साथ खाया जाता है। छत्तीसगढ़ के लोग प्राय: सुबह बासी का ही नाश्ता करते हैं। बोरे बासी खाने से न सिर्फ गर्मी और लू से राहत मिलती है, बल्कि बीपी कंट्रोल रहता है डि-हाइड्रेशन की समस्या नहीं होती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news