नारायणपुर

गांवों के विकास के लिए शासन प्रतिबद्ध- चंदन
01-May-2022 10:01 PM
 गांवों के विकास के लिए शासन प्रतिबद्ध- चंदन

विधायक ने सरपंचों एवं पंचायत सचिवों की ली बैठक

नारायणपुर, 1 मई। हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक चंदन कश्यप ने जिला पंचाायत के सभाकक्ष में सरपंच एवं पंचायत सचिवों की बैठक ली।

बैठक में श्री कश्यप ने कहा कि गांवों के विकास के लिए शासन प्रतिबद्ध है। इसके लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। गांवों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्राथमिकता के साथ काम किये जा रहे हैं। ताकि गांवों का समुचित विकास किया जा सके।

बैठक में विधायक श्री कश्यप ने कहा कि गांवों के विकास के लिए विधायक निधि, सीएसआर और अन्य मदों से विकासमूलक कार्य स्वीकृत किये जायेंगे। इसके लिए शीघ्र प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि गांवों में पेंशन स्थिति की समीक्षा करते हुए पेंशन वितरण स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गांव के ऐसे लोग जो बैंक आने में समक्ष नहीं है, उन्हें पेंशन राशि का नगद भुगतान  किया जाये। विधायक श्री कश्यप ने गांवाों में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की बारी-बारी से जानकारी ली। इसके साथ ही मनरेगा के तहत् लंबित भुगतान के बारे में भी पूछा। कुछ गांवों के सरपंचों ने मनरेगा मजदूरी भुगतान लंबित होने की बात कही। जिनका भुगतान करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

उन्होंने कहा कि गांवों में मनरेगा के तहत कार्य आश्यकता एवं एक कार्य के पूर्ण होने पर दूसरा कार्य प्रारंभ किया जाये, जिससे ग्रामीणों को लगातार कार्य मिलता रहे। बैठक में विधायक श्री कश्यप सरपंच एवं पंचायत सचिवों को कार्य के दौरान आने वाली दिक्कतों के बारे में भी पूछा, और उनका निराकरण करने का भरोसा दिलाया।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी के अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर घनश्याम जांगड़े मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news