कांकेर

बहीगांव हाईस्कूल भवन जर्जर, डीईओ ने मरम्मत के दिए निर्देश
03-May-2022 5:46 PM
बहीगांव हाईस्कूल भवन जर्जर, डीईओ ने मरम्मत के दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 3 मई। केशकाल ब्लॉक के ग्राम बहीगांव हाईस्कूल जर्जर होने के कारण स्कूली शिक्षक व ग्रामीणों द्वारा मरम्मत करने व अतिरिक्त कक्ष बनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत कराया गया था। जिसके चलते शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल निरीक्षण करने बहीगांव हाई स्कूल पहुंचे। जहाँ स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत स्कूल शिक्षक व ग्रामीणों से चर्चा कर समस्याओं से अवगत हुआ।

इस दौरान जिलाशिक्षा अधिकारी ने कहा कि जल्द ही स्कूल की मरम्मत किया जावेगा साथ ही अतिरिक्त कक्ष बनाने के लिए शासन को मांग पत्र भेजा, स्वीकृति मिलने के बाद भवन का निर्माण किया जावेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने कहा कि यदि जिला में कोई भी स्कूल जर्जर हालत में है तो उसे जल्द ही मरम्मत कार्य करवाया जाएगा। अभी कई स्कूलों का मरम्मत के लिए स्वीकृति भी मिली है, क्योंकि राज्य सरकार की मंशा अनुसार सभी स्कूलों को दुरुस्त किया जा रहा है, साथ ही साथ आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल भी खोला जाएगा, जिससे शिक्षा का स्तर और आगे बढ़ेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news