दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरन्दुल को अपेक्स इंडिया सीएसआर प्लेटिनियम अवार्ड
07-May-2022 10:40 PM
एनएमडीसी किरन्दुल को अपेक्स इंडिया सीएसआर प्लेटिनियम अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 7 मई।
एनएमडीसी किरन्दुल परियोजना को अपेक्स इडिया फाउंडेशन के द्वारा मेटल एवं माइनिंग श्रेणी में एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम अंतर्गत ‘अपेक्स इण्डिया सीएसआर एक्सीलेन्ट अवार्ड 2021 प्लेटिनियम अवार्ड’ प्राप्त हुआ है।  यह पुरस्कार शकुन्तला रावत वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री,  बलदेव भाई प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष लघु उद्योग भारती एवं संचिता जिंदल कृषि सलाहकार भारत सरकार के करकमलों से 5 मई को जयपुर में जितेन्द्र कुमार, सहा महाप्रबंधक सीएसआर ने ग्रहण किया। यह पुरस्कार एनएमडीसी किरन्दुल कॉम्प्लेक्स के द्वारा सीएसआर के क्षेत्र में किये जाने वाले उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है। बी.के.माधव उप महाप्रबंधक  ने पुरस्कार पर खुशी जताते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों और परियोजना के आसपास के क्षेत्रों के लिए प्रतिबद्ध एनएमडीसी एवं किरंदुल परियोजना के लिए यह गौरव की बात है। यह पुरस्कार उन्होंने 7 मई को परियोजना प्रमुख आर. गोविंदराजन, अधिशासी निदेशक को सौंपा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news