दन्तेवाड़ा

महिला से अभद्र व्यवहार-धमकी, बस कंडक्टर बंदी
08-May-2022 9:54 PM
महिला से अभद्र व्यवहार-धमकी, बस कंडक्टर बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 मई।
महिला के साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी व जबरदस्ती करने वाले बस कंडक्टर को बचेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 6 मई को प्रार्थिया/पीडि़ता द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश की कि प्रार्थिया दंतेवाड़ा में नौकरी करती है तथा बचेली से दंतेवाड़ा भारत ट्रैवल्स बस में आना जाना करती हंै, आने-जाने के दौरान बस का कंडक्टर जगनाथ उर्फ जग्गा प्रार्थिया को करीब डेढ़ माह से जबरदस्ती बातचीत कर परेशान करता था, जिससे प्रार्थिया उस बस से आना-जाना बंद कर दी थी। आरोपी द्वारा प्रार्थिया का मोबाईल नंबर कहीं से लेकर अलग-अलग मोबाईल नंबरों से फोन कर परेशान करता था।

6 मई की रात करीब 9.15 बजे प्रार्थिया के घर आकर दरवाजा की घंटी बजाने व दरवाजा पर लात मारने की आवाज सुनकर प्रार्थिया बाहर निकलकर देखी तो आरोपी जगनाथ दरवाजा के पास खड़ा था। आरोपी जगनाथ बोला कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, आज तुझे साथ लेकर ही जाउंगा कहकर हाथ को जबरदस्ती पकडक़र खींच रहा था, विरोध करने पर अश्लील गाली-गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दे रहा था। आवाज सुनकर पड़ोस के लोगों के आने पर वहां से भाग गया।

प्रार्थिया के आवेदन पर थाना बचेली में धारा 454, 354, 294, 506बी भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजेन्द्र जायसवाल एवं  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  कर्ण उके  को दी गई। मामला महिला संबंधी अपराध होने एवं गंभीरता की स्थिति को देखते हुये तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया।

 बचेली पुलिस ने बस स्टैंड बचेली से आरोपी जगनाथ उर्फ जग्गा को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ की। आरोपी के जुर्म स्वीकार करने पर 7 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश न्यायिक रिमांड पर जिला जेल दाखिल कराया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news