दन्तेवाड़ा

चेम्बर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष का बचेली-किरंदुल में भव्य स्वागत
10-May-2022 8:55 PM
चेम्बर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष का बचेली-किरंदुल में भव्य स्वागत

कारोबारियों की समस्या व समाधान पर चर्चा

बचेली/ किरंदुल, 10 मई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष  दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी विक्रम सिंह देव का सोमवार को दंतेवाड़ा के बैलाडीला के किरंदुल बचेली में आगमन हुआ। बचेली के मुख्य मार्ग बजरंग चौक पर बचेली के वरिष्ठ व्यापारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद विक्रम सिंह देव का जिले में पहला आगमन है। बचेली में स्वागत के पश्चात मुख्य अतिथि में रूप में किरंदुल स्थित व्यापारियों की बैठक में शामिल हुए। किरंदुल पहुंचने पर आतिशबाजी एवं फूल माला से गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया।

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष विप्लव मलिक ने कहा कि आज पूरे दंतेवाड़ा जिले में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के 70 से भी अधिक नए मेंबर बनाए गए हैं, जिसके लिए ओम सोनी का हम तहे दिल से धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इतनी मेहनत से इन सदस्यों को अपने साथ जोड़ा एवं हमारे एनएमडीसी परियोजना में ठेका श्रमिक मजदूरों को एनएमडीसी द्वारा कूपन दिया जाता है, जो केवल एनएमडीसी की थ्रिफ्ट सोसायटी में ही चलती है, जिससे हम व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। अत: एनएमडीसी से वार्तालाप कर इन ठेका श्रमिक के कूपनों को सभी दुकान में ओपन किया जाना चाहिए, जिसके लिए हमें संघर्ष करना पड़ेगा।

विक्रम सिंह देव द्वारा छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कॉमर्स के 1 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया,  जिसमें मुख्यत: कोरोना काल मे ऑनलाइन शॉपिंग को बंद करवाने, सिनेमाघरों को बंद करवाने, न्यूनतम मूल्यों पर चेम्बर कार्यालय हेतु जमीन आबंटन सहित प्रदेश के प्रत्येक जिले में होलसेल मार्किट के निर्माण हेतु लगभग 700 एकड़ भूमि दिलवाने सहित मंडी शुल्क को कम करवाने व कपड़ा व्यवसाइयों को जीएसटी कम करवाने जैसे कार्यों का ब्यौरा दिया।

विक्रम सिंह देव ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी की को अवगत करा कर एनएमडीसी से जल्द कूपन संबंधी पत्राचार कर समस्या का समाधान कराएंगे। छत्तीसगढ़ का प्रत्येक व्यापारी हमारा सदस्य है हम प्रत्येक व्यापारी भाइयो की समस्या सुलझाएंगे फिर चाहे वो हमारा सदस्य हो ना हो। हमारा मुख्य उद्देश्य ही प्रदेश के प्रत्येक व्यापारियों की समस्याओं को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक लेकर जाना रहा है।   नए 70 सदस्यों को प्रमाणपत्र का वितरण किया गया।
जिले की चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओम सोनी व उनकी पूरी टीम को उन्होंने बधाइयां दी है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेंबर उपाध्यक्ष बिप्लव मल्लिक, सतीश प्रेमचंदनी, प्रदेश मंत्री हरीश शर्मा,  विक्रम अग्रवाल, डूंगरमल सोनी, विशाल जैन ,तपन दास,राजेंद्र सक्सेना, बंटी अरोड़ा, धीरज माखन, रविंद्र सोनी, मिलाप जैन, विकास स्वामी, अशोक शर्मा, चंद्रिका गुप्ता, राकेश साह, अनेक व्यापारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news