दन्तेवाड़ा

राजस्व अफसरों को पारदर्शी कार्य की नसीहत
11-May-2022 3:11 PM
राजस्व अफसरों को पारदर्शी कार्य की नसीहत

दन्तेवाड़ा, 10 मई। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सबंधित अधिकारियों को सुचारू रूप से अपने कार्यों का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित आवेदनों का त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि पात्रता एवं नियमानुसार हितग्राहियों को योजना का लाभ दे। राजस्व पखवाड़े में प्राप्त आवेदनों का शतप्रतिशत निराकरण करे।

श्री सोनी ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीमाकंन अविवादित नामांतरण एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। भूमि सबंधित विवाद का फील्ड स्तर पर तत्काल निराकरण करें। समय सीमा के अंदर ही पारदर्शिता से निराकरण कर लाभार्थियों को लाभ देना सुनिश्चत करें। श्री सोनी ने ग्रामीण सचिवालय के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत में सप्ताह में निर्धारित दिवसों पर ग्राम सचिवालय की बैठक की जाएगी। जिसमें मैदानी स्तर के सबंधित अधिकारी स्थल पर ही आवेदनों का निराकरण करें। श्री सोनी ने कहा कि सभी अपने कार्यशैली में बेहतर से बेहतर प्रयास करें। मैदानी स्तर के कार्यों को दुरुस्त करें और सभी मुख्यालय स्थल पर रह कर अपने कार्यों का निष्पादन करें।
बैठक में अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम श्री अबिनाश मिश्रा, एसडीएम अरुण कुमार सोम, तहसीलदार, समस्त आरआई एवं पटवारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news