दन्तेवाड़ा

मुस्लिम युवक के घर हिंदू युवती को जबरन रखने की खबर निकली अफवाह
11-May-2022 9:39 PM
मुस्लिम युवक के घर हिंदू युवती को जबरन रखने की खबर निकली अफवाह

आज दंतेवाड़ा रहा बंद, अप्रिय स्थिति टालने तैनात रहे जवान
स्वेच्छा से विवाह करना स्वीकारा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 मई।
मुस्लिम युवक के घर में एक हिंदू युवती को बंदी बनाए रखने की खबर फैलते ही जिले में बुधवार को भारी गहमागहमी के हालात रहे। शहर की दुकानें सुबह से ही बंद रही। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रही। इस मामले में युवती द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष लिखित आवेदन दिया गया है, जिसमें उसके द्वारा बिना किसी सामाजिक अथवा राजनीतिक दबाव के मुस्लिम युवक के साथ विवाह करने की स्वीकारोक्ति की गई है। देर शाम को पुलिस बल के जवानों को हटाया गया।

बताया जाता है कि दंतेवाड़ा के एक मुस्लिम युवक के घर में एक हिंदू युवती को बंदी बनाए रखने की जानकारी मिली थी। युवती गुजराती समाज से संबंध रखती है और बस्तर जिले की है। इसकी भनक नगर के हिंदूवादी संगठनों को मिली। इसके उपरांत बजरंग दल सहित अन्य संगठनों ने उक्त युवक के घर को घेर लिया। सामाजिक संगठनों द्वारा युवती को मुक्त कराए जाने की मांग की जा रही थी।

इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती कस्बों में जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस के जवान मुस्तैदी से निगरानी कर रहे थे। देर शाम तक कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस के जवान लगे रहे। शाम करीब 5.30 बजे जवानों को हटा लिया गया।

दुकानेंं रही बंद
शहर की दुकानें सुबह से ही बंद रही। मेडिकल दुकानों को छोडक़र अन्य सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। देर शाम को दुकानें खुली, जिससे उपभोक्ताओं को दैनिक उपयोग की सामग्रियां मिल सकी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news