दन्तेवाड़ा

समर कैंप में बच्चे सीख रहे हुनर
12-May-2022 10:37 PM
समर कैंप में बच्चे सीख रहे हुनर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 12 मई ।
जिले के बच्चे ग्रीष्मकालीन अवकाश में नए हुनर सीख रहे हैं। इससे उनकी जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास हो रहा है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों में जिला प्रशासन के माध्यम से 37 आदर्श ग्राम पंचायतों में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस समर कैंप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने एवं नये-नये गतिविधियों से रूबरू करना है।

ग्रीष्म काल में बच्चों को शिक्षा एवं नवाचार से जोडक़र रखने के लिए समर कैंप के माध्यम से गायन, वादन, नृत्य, अंग्रेजी कौशल, गणितीय कौशल, चित्रकारी, मिट्टी के खिलौने बनाना, मेहंदी जैसे विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है।

जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग की टीम द्वारा समर कैंप के आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले के आदर्श ग्राम पंचायतों में समर कैंप के सफल आयोजन हेतु जिला/विकासखंड/संकुल एवं शाला स्तर तक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। नोडल अधिकारी द्वारा समर कैंप की सतत मॉनिटरिंग कर समर कैंप में बच्चों की आवश्यकता एवं नवाचार सिखाई जा रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने बताया कि समर कैंप के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है, सामान्यत: शहरी क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन होते है किंतु पहली बार कलेक्टर के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन किए जा रहे है।

जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी ने बताया कि इससे हमारे जिले के बच्चों में नवाचार सहित आगे बढऩे की भावना उत्पन्न होगी ग्रामीण क्षेत्रो में काफी बेहतर ढंग से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है और बच्चे भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news