महासमुन्द

नशे के लिए रुपए न दिये तो बेटे ने की दिव्यांग पिता की हत्या, गिरफ्तार
13-May-2022 2:07 PM
नशे के लिए रुपए न दिये तो बेटे ने की दिव्यांग पिता की हत्या, गिरफ्तार

  आरोपी खुद अपने पिता को ले गया अस्पताल  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 मई।
दिव्यांग सेवानिवृत्त पिता ने जब अपने पुत्र को नशे के लिए रुपए नहीं दिये तो नशेड़ी बेटे ने धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया। आरोपी खुद अपने पिता को निजी अस्पताल ले गया। जहां से उसे जिला अस्पताल, फिर रायपुर भेज दिया गया। ग्यारह  मई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मर्ग जांच में पुत्र द्वारा हत्या करने की बात सामने आई।

घटना स्थानीय ईसाई पारा वार्ड क्रमांक 9 महासमुंंद की है। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। घटना 2 मई की बताई जा रही है।

कोतवाली थाना के एसआई विवेचक यूआर साहू ने बताया कि वार्ड क्र.9 निवासी शाबीर सिद्दीकी की हत्या के आरोप में उसके पुत्र सुलेमान सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। बीते 2 मई रात 10 बजे आरोपी ने अपने पिता से नशापान के लिए रुपए की मांग की। पिता ने रुपए नहीं दिये। बेटा नशे की हालत में था और क्रोधित हो गया। इसके बाद अपने पिता की बेदम पिटाई कर दी। धारदार चाकू से गले, बांए चेहरे व पीठ में चाकू मारकर चोट पहुंचाया।

चाकू से वार करने के बाद आरोपी खुद अपने दिव्यांग पिता को खून से लथपथ देख इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां भी इलाज के बाद हालत को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया। इसके बाद आरोपी ने अपने पिता को रायपुर के मेकाहरा में इलाज के लिए भर्ती कराया। यहां वह अपने भाई रेहान सिद्दीकी को घटना की जानकारी देकर खुद वापस महासमुंद आ गया।

11 मई को शाबीर सिद्दिकी की इलाज के दौरान मौत हो गई। जीरो में मर्ग कायम कर मौदहापारा थाना ने डायरी कोतवाली थाना को भेजी। पीएम रिपोर्ट में चिकित्सक ने धारदार हथियार से गंभीर चोंट की पुष्टि की। उसी से हत्या होना बताया। डायरी कोतवाली पहुंचने के बाद मर्ग की जांच की गई।

विवेचक यू आर साहू जांच के लिए जब मृतक शाबीर सिद्दीकी के घर पहुंचे तो उसके पुत्र मो.रेहान सिद्दीकी व उसकी पत्नी रुकसार बानो ने बताया कि मृतक मो. शाबीर सिद्दीकी के साथ उसका बड़ा लडक़ा सुलेमान सिद्दीकी और उसकी पत्नी रूबीना सिद्दीकी तीनों महासमुंद ईसाई पारा में रहते हैं। मो. सुलेमान सिद्दीकी बहुत क्रोधी, शराबी और गंजेड़ी है। कुछ काम भी नहीं करता है। मृतक मो.शाबीर सिद्दीकी पेंशनधारी था। उससे नशा पान के लिए सुलेमान पैसों की मांग करता था। नहीं देने पर पिता से मारपीट करता था। बीते 2 मई की रात साढ़े 10 बजे भी उससे पैसे नहीं देने पर सुलेमान ने मारपीट कर धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news