दन्तेवाड़ा

कलेक्टर ने बारसूर नगर का लिया जायजा
13-May-2022 9:38 PM
कलेक्टर ने बारसूर नगर का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,13 मई।
कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को जिले के गीदम विकासखण्ड अंतर्गत बारसूर स्थित नगर पंचायत में पार्षदों की बैठक ली। उन्होंने क्रमवार सभी वार्डों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर त्वरित निराकरण किया।

श्री सोनी ने सभी वार्डों में स्ट्रीट लाईट विस्तार की बात कही। उपस्थित पार्षदगणों को बारसूर में सुव्यवस्थित स्थल देख कर तालाब निर्माण, गहरीकरण, सौंदर्यीकरण की आवश्यकता बताई, साथ ही चौपाटी निर्माण कर लोगो को रोजगार से जोडऩे को कहा। उन्होंने बारसूर नगर पंचायत में पानी, बिजली की समस्याओं को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करने अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में पार्षदों ने कलेक्टर को अपनी-अपनी मांगों जैसे पुलिया, रोड, नाली, बोर इत्यादि के बारे में अवगत कराया।
 
श्री सोनी ने वार्डवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हाईमास्क, हैंडपंप देने की बात कही। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए क्षेत्र में टंकी निर्माण करने के निर्देश दिए जिससे पेयजल सुविधा बाधित न हो। और लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया हो सके।

भीषण गर्मी को देखते हुए सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली से संबंधित समस्याओं को बिना किसी विलंब निस्तारण किया जाए। साथ ही आंगनबाड़ी, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्रों में पाइप लाइन विस्तार हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में श्री सोनी ने वन अधिकार पत्र वितरण के संबंध में जानकारी ली। साथ ही पार्षदों की एम्बुलेंस की आवश्यकता पर श्री सोनी ने सुगम स्वास्थ्य दंतेवाड़ा के बारे में बताया कि एम्बुलेंस की अनुपस्थिति में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा हेतु निजी वाहन द्वारा अस्पताल पहुंचाया जाने पर निजी वाहन मालिकों को निश्चित राशि भुगतान किया जाता है।

उन्होंने पार्षदगणों को अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यों में  सहयोग करने की बात कही। इस दौरान बारसूर से आये हुए ग्रामवासियों से बात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वस्त किया।
 बैठक में बारसूर नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश्वर पुजारी, बारसूर पार्षदगण, एसडीएम अबिनाश मिश्रा और सीएमओ ललित साहू उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news