दन्तेवाड़ा

धर्मांतरित व्यक्तियों को जनजाति की सूची से बाहर करने की मांग
13-May-2022 9:39 PM
धर्मांतरित व्यक्तियों को जनजाति की सूची से बाहर करने की मांग

जनजाति सुरक्षा मंच ने निकाली विशाल रैली

दंतेवाड़ा,13 मई। जनजाति सुरक्षा मंच ने सभा व रैली निकालकर धर्मांतरित व्यक्तियों को जनजाति की सूची से बाहर करने की मांग की है। उन्हें आरक्षण का लाभ न दिए जाने की मांग की है।

जनजाति सुरक्षा मंच के प्रांत संयोजक भोजराज नाग, क्षेत्र संयोजक कालू सिंह मुंजालदा, मध्यप्रदेश प्रांत संयोजक कैलाश लीनामा, सदस्य डॉ. रूपचंद एवं जिला संयोजक दंतेवाड़ा सहदेव मंडावी आज माँ दंतेश्वरी के दरबार दंतेवाड़ा पहुंचे और माता के दरबार में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

जनजाति सुरक्षा मंच के प्रान्त संयोजक भोजराज नाग ने प्रेस को सम्बोधित कर जनजाति सुरक्षा मंच द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार में बताया। श्री नाग ने बताया कि पूरे देश में धर्मांतरित व्यक्ति जो जनजाति संस्कृति को त्याग चुके हंै एवं जनजाति होने का लाभ ले रहे हैं, इसलिये जनजाति सुरक्षा मंच पूरे देश भर में आंदोलन कर रही है और आज हम दंतेवाड़ा आये है यहाँ सभा और रैली कर ज्ञापन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम सौंपेंगे।

मेंडका डोबरा मैदान दंतेवाड़ा में विशाल जनजाति सभा का आयोजन किया गया, जहां जनजाति समाज के प्रमुख एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए, जिसमें स्वामी विशुद्धानंद सरस्वती, बुधरी ताती, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष कोपा कुंजाम, भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी, विहिप जिलाध्यक्ष राजाराम वट्टी,,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमला विनय नाग, ओजस्वी मंडावी,अनुसूचित जनजाति प्रदेश महामंत्री नन्दलाल मुडामी, अनुसूचित जनजाति जिलाध्यक्ष मुन्ना मरकाम, जिला पंचायत सदस्य रामु नेताम, संगीता नेताम,नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता आदि मौजूद हुए।

जनजाति सुरक्षा मंच की मांग है कि जनजाति समाज का व्यक्ति अगर धर्म परिवर्तन करता है और अपने रीति-रिवाजों तथा संस्कृति एवं देवी देवताओं को नहीं मानता है तो उसे आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news