कोण्डागांव

धनोरा में कलेक्टर-एसपी ने लगाई जनचौपाल , 121 आवेदन मिले
13-May-2022 9:43 PM
धनोरा में कलेक्टर-एसपी ने लगाई जनचौपाल , 121 आवेदन मिले

केशकाल, 13 मई।  केशकाल विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनोरा में शुक्रवार को एकदिवसीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें धनोरा के साथ साथ आसपास के दूरस्थ अंचल के गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आकर अपनी मांगों और समस्याओं से संबंधित कुल 121 आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने बारी बारी से ग्रामीणों से रूबरू होकर समस्याओं को सुना और जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया।

कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने बताया कि इन दिनों जिला प्रशासन द्वारा जिले के प्रत्येक ग्रामो में जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जा रहा है, जिसमे गांव वालों की समस्याओं को सुन कर उनका त्वरित निराकरण करने का हर सम्भव प्रयास भी किया जा रहा है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य शासन की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करवाना सुनिश्चित करना है।
कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने भी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए साइबर क्राइम व ठगी समेत अन्य अपराधों के सम्बंध में कानूनी जानकारियां देकर उससे बचने के उपाय बताते हुए उन्हें जागरूक किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से  जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम, उपाध्यक्ष गिरधारी सिन्हा , सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा, एएसपी राहुल देव शर्मा, एसडीएम दीनदयाल मण्डावी, आशुतोष शर्मा, जनपद सीईओ शिवलाल नाग, प्रवीण अग्निहोत्री  रोहित नाग, नरेश नेताम , सतीश नाग, संतेर कोरचा, वीर बघेल, समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news