धमतरी

चंदा हाथी दल ने झोपड़ी में सोई आदिवासी महिला को कुचल मारा, कई टुकड़ों में मिली लाश
14-May-2022 12:17 PM
चंदा हाथी दल ने झोपड़ी में सोई आदिवासी महिला को कुचल मारा, कई टुकड़ों में मिली लाश

मगरलोड थाना क्षेत्र के पारधी गांव की घटना, जांच में पहुंची पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 14 मई।
बीती रात चंदा हथिनी के साथ विचरण कर रहे हाथियों ने फिर से एक महिला को कुचलकर मार डाला। आदिवासी महिला की लाश कई टुकड़ों में बिखरी मिली है। बताया गया है कि हाथी दल ने कमार डेरा में घुसकर महिला को उठाकर पटका है।

जानकारी के मुताबिक करीब 10 दिन से हथिनी चंदा के साथ 22 हाथी मगरलोड ब्लॉक में विचरण कर रहा है।

उत्तर सिंगपुर रेंजर पीआर साहू ने बताया कि शुक्रवार की रात चंदा हाथियों का दल सिंगपुर इलाके में पहुंच गया था। कक्ष क्रमांक 84 अतिक्रमण क्षेत्र के पारधी गांव तरफ जाने की सूचना पर गजराज वाहन से ग्रामीणों को सुरक्षित दूसरे जगह पहुँचाया गया। कमारडेरा की एक महिला ने गजराज वाहन में जाने से मना कर दिया था। फिर 2 बजे वाहन से महिला को लाने के लिए गए, तब तक चंदा हाथियों का दल डेरा पहुँच गया था। दंतैल चंदा हाथियों के दल ने झोपड़ी को तहसनहस कर दिया। झोपड़ी के अंदर सोयी हुई आदिवासी कमार महिला सुखमा बाई कमार पति लखनू राम को कुचल कर मार डाला है। मगरलोड पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

गरियाबंद क्षेत्र से फिर पहुंचा एक दंतैल
नगरी व मगरलोड ब्लॉक में हाथियों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गरियाबंद क्षेत्र से एक दंतैल हाथी फिर प्रवेश किया है, जो किसानों के धान फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वर्तमान में धमतरी जिले में 4 अलग-अलग जगहों पर हाथी घूम रहे हैं, इससे लोगों को जान का खतरा बना हुआ है। इन हाथियों पर वन विभाग की टीम नजर रखे हुए हैं, ताकि कोई जनहानि न हो।

ग्रामीणों को किया सजग
हाथियों का यह दल ग्राम मुडकेरा, राऊतमुडा, सराईरूख, खड़मा, मूलगांव, मड़वा पथरा क्षेत्र में है। अब इस क्षेत्र में हाथियों के दो दल घूम रहे हैं, जिस पर वन विभाग की टीम नजर रखे हुए हैं। जिस गांव क्षेत्र में हाथियों का दल है, उस क्षेत्र के ग्रामीणों को मुनादी कराकर सजग कर दिया गया है, ताकि हाथियों के हमले से किसी तरह की जन धन की हानि न हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news