दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी-पालिका की बैठक, कई मांगों पर चर्चा
14-May-2022 10:06 PM
एनएमडीसी-पालिका की बैठक, कई मांगों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली,  14 मई।
विगत दिनों नगरपालिका बड़े बचेली में विकास कार्यों को लेकर हुई समीक्षा बैठक में कलेक्टर दीपक सोनी की फटकार के बाद शुक्रवार को एनएमडीसी गेस्ट हाउस में एसडीएम अरुण कुमार सोम ने पालिका और एनएमडीसी के बीच बैठक आयोजित की, जिसमें पालिका क्षेत्र की विभिन्न वार्डों में एनएमडीसी से संबंधित विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए वार्ड क्रमांक 11 बिना साहू और वार्ड 12 मनोज साहा ने क्वाटर उपलब्ध कराने, हाईटेक कॉलोनी से मुख्य मार्ग पहुंचने बाउंड्रीवॉल में पैदल द्वार खोलने की मांग रखी, वहीं वार्ड 16 की पार्षद दमयंती साहू ने वनभूमि अधिकार पट्टा नहीं मिल पाने, वार्ड में पेयजल समस्या निराकरण हेतु 10-10 हज़ार की पानी टंकी की स्थापना में देरी और बीपीएल परिवारों को एनएमडीसी द्वारा दिए जा रहे नि:शुल्क उपचार का लाभ सीधे तौर पर उपलब्ध कराने की मांग की, वहीं बाज़ार व्यवस्था को दुरुस्त करने, आवश्यक स्थानों में नलकूप खनन सहित अन्य मांगों को जनप्रतिनिधियों ने रखा।

मांगो को लेकर एनएमडीसी प्रबंधन के सीजीएम पी के मजूमदार और डीजीएम कार्मिक धर्मेंद्र आचार्य ने विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
 
वार्डों में सुरक्षा भगवान भरोसे
एनएमडीसी कॉलोनी क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर एसडीएम ने असंतोष जताया। दरअसल एनएमडीसी कॉलोनी इलाके में सुरक्षा के लिए अलर्ट सिक्युरिटी एजेंसी के 100 अधिक गार्डों की नियुक्ति है, पर एनएमडीसी इलाके में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही। इसको लेकर हाल ही में पुलिस थाना बचेली की ओर से नगर निरीक्षक ने भी जानकारी मांगी थी।

इसके बाद एसडीएम ने भी एनएमडीसी के उच्चाधिकारियों के समक्ष असंतोष जताया। जिसके बाद मौजूद सीएजीएम श्री मजूमदार ने तत्काल इसकी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों से मांगी और सुरक्षा को लेकर सतर्कता रखने और गार्डों पर निगरानी के आदेश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news