राजनांदगांव
10वीं की प्रावीण्य सूची में प्रदेश में द्वितीय
15-May-2022 3:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सांसद ने दी दामिनी को बधाई
राजनांदगांव, 15 मई। सांसद संतोष पाण्डेय ने संसदीय क्षेत्र एवं जिला राजनांदगांव का गौरव बताते ग्राम खैरझिटी निवासी दामिनी और उसके पिता जीवन वर्मा को राज्य की 10वीं के प्रावीण्य सूची में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर बधाई प्रेषित की है।
दूरभाष पर बात करते कहा कि अभावों के बीच बालिका का यह मुकाम हासिल करना न सिर्फ उपलब्धि है, वरन ग्रामों और शासकीय शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए यह प्रेरणा साबित होगी। छात्रा के एस्ट्रोनॉट के क्षेत्र में जाने की तारीफ करते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे