दुर्ग

भागवत कथा, श्री कृष्ण जन्मोत्सव में उमड़ी भीड़
15-May-2022 3:35 PM
भागवत कथा, श्री कृष्ण जन्मोत्सव में उमड़ी भीड़

दुर्ग, 15 मई। जिला देवांगन समाज द्वारा मां परमेश्वरी आश्रम बघेरा में आयोजित कोरोना काल में दिवंगत स्वजनों की सद्गति हेतु सार्वजनिक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ में छठवें दिवस के कथा सार श्री कृष्ण जन्मोत्सव, पूतना वध, बाल लीला, माखन चोरी प्रसंग में भागवत मर्मज्ञ स्वामी निरंजन महाराज ने कहा कि हर युग में मनुष्यों को सत्कर्म में प्रेरित करने के लिए और धर्म और कर्म के पालन के साथ संसार कर्तव्यमय हो इसलिये भगवान अवतार लेते हैं। कथा में आज पूर्व महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर, पूर्व सभापति दिनेश देवांगन, एल्डरमेन कृष्णा देवांगन भी पहुंचे और उन्होंने प्रवचनकर्ता निरंजन महाराज से आशीर्वाद लेकर कथा का श्रवण किया।

कथा श्रवण में पुराणिक राम देवांगन जिलाध्यक्ष जिला देवांगन समाज, सचिव राकेश देवांगनए कोषाध्यक्ष, मनहरण देवांगन, उपाध्यक्ष मनोहर देवांगन, भूषण देवांगन, श्रीमती कीर्ति देवांगन, चित्रलेखा देवांगन, डोमन देवांगन, अनिल देवांगन, धनुष देवांगन, मंगतू राम देवांगन, नूतन देवांगन सहित समाज के हजारों लोग उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news