राजनांदगांव

कम कीमत पर उपलब्ध वर्मी कम्पोस्ट खाद के उपयोग से बढ़ी भूमि की उर्वरता
15-May-2022 4:57 PM
कम कीमत पर उपलब्ध वर्मी कम्पोस्ट खाद के उपयोग से बढ़ी भूमि की उर्वरता

उच्चगुणवत्ता के साथ खाद का किया जा रहा निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मई।
कम कीमत पर उपलब्ध जैविक वर्मी कम्पोस्ट खाद के उपयोग से भूमि की उर्वरता बढ़ रही है। शासन द्वारा गौठानों में महिला समूहों को प्रोत्साहित कर गोधन न्याय योजनान्तर्गत निर्मित किए गए वर्मी कम्पोस्ट खाद न केवल चमत्कारिक गुणों से भरपूर है, बल्कि हर कृषकों और हर खेतों तक पहुंच आसान हो, इसलिए यह बहुत ही कम दर पर किसानों के लिए उपलब्ध है। गोधन न्याय योजना की शुरूआत होने के बाद गांव के गौठान में उच्चगुणवत्तायुक्त जैविक वर्मी खाद का निर्माण होने तथा सहकारी समितियों में आसानी से उपलब्ध होने के कारण किसान बड़ी मात्रा में वर्मी खाद का उपयोग कर रहे हैं। जिसकी गुणवत्ता का प्रत्यक्ष प्रमाण खेतों में खड़े फसल की उपज, कीट बीमारियों का कम प्रकोप और दानों में चमक को देखकर किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान है।

मानपुर विकासखंड के गांव हथरा के सीमांत किसान कलीराम ने 2 हेक्टेयर में मक्का फसल प्रदर्शन में वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग किया। जिससे उत्पादन में वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि पहले रबी सीजन में फसलों से अधिक से अधिक पैदावार लेने के लिए रासायनिक खादों और तरह-तरह के दवाईयों का उपयोग किया जाता रहा है, क्योंकि भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए और कोई विकल्प उपलब्ध नहीं था और बाजार में उपलब्ध जैविक खाद महंगे थे, लेकिन अब विगत वर्ष गोधन न्याय योजना के अंतर्गत कम कीमत में वर्मी कम्पोस्ट उपलब्ध हो रहा है। जिससे परिवर्तन आया है। डोंगरगढ़ के नागतराई की लघु कृषक हीराबाई ने बताया कि 1 हेक्टेयर में मक्का फसल लगाई थी तथा वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करने से उत्पादन में बढ़ोत्तरी हुई।  छुरिया के ग्राम नादिया के लघु एवं सीमांत कृषक कमलेश ने बताया कि उन्होंने 1 हेक्टेयर में रागी की फसल लगाई थी और वर्मी कम्पोस्ट का प्रयोग करने से बेहतर परिणाम मिला है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news