राजनांदगांव

आदर्श को-ऑपरेटिव के डायरेक्टरों पर नांदगांव के 350 निवेशकों की 5 करोड़ की लेनदारी
16-May-2022 12:16 PM
आदर्श को-ऑपरेटिव के डायरेक्टरों पर नांदगांव के 350 निवेशकों की 5 करोड़ की लेनदारी

जालसाजी से बनाए 9 हजार करोड़ की अकूत संपत्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मई।
राजस्थान के रहने वाले आदर्श को-ऑपरेटिव के डायरेक्टरों से राजनंादगांव के निवेशकों को 5 करोड़ से ज्यादा रकम वापस लेना है। सोसायटी के दो डायरेक्टर जालसाज के मामले में बड़े माहिर हैं। दोनों ने देशभर में तकरीबन 4 लाख से ज्यादा लोगों को अलग-अलग आर्थिक सब्जबाग के जाल में फांसकर करोड़ों रुपए ऐंठे हैं। दोनों ने झूठे सपने दिखाकर भोले-भाले निवेशकों से ऐंठे रकम के जरिये तकरीबन 9 हजार करोड़ रुपए की अकूत संपत्ति जमा की है। हालांकि इन पर राजस्थान में ही दर्जनों मामले हैं।

वहीं दूसरे राज्यों में भी इनका जाल फैला हुआ है। दोनों ने राजस्थान के दर्जनभर जेलों में सजा काटी है, लेकिन उनका लोगों को ठगने का कारोबार थमा नहीं। आम लोगों को फांसने के मामले में दोनों का दिमाग बहुत तेज रहा है। यही कारण है कि राजनंादगांव पुलिस के पकड़ में आए राहुल मोदी और मुकेश मोदी ने 5 करोड़ रुपए 356 निवेशकों से ठग लिए। जांच में यह बात भी सामने आई है कि एक स्थानीय युवक ने पौने दो लाख रुपए ठगी की शिकायत पुलिस से की। पड़ताल में पुलिस के सामने दोनों आरोपियों द्वारा कई लोगों को अपना शिकार बनाने का खुलासा हुआ। पुलिस ने जांच में मामले को 5 करोड़ रुपए से अधिक का पाया।

राजस्थान में दोनों  का अलग-अलग जिलों में जाल फैला था। इनके फेसबुक वॉल में कई तरह के मोटीवेशनल विचार भी हैं। जिससे युवा वर्ग काफी प्रभावित हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में सदस्य के तौर पर दोनों ने देशभर में 4 लाख से ज्यादा लोगों को शामिल किया। इसके बाद धीरे-धीरे वह कई तरह के लोकलुभावने वादों से लोगों को लूटना शुरू किया। दोनों पर प्रदेश सहित दूसरे राज्यों में ठगी व धोखाधड़ी के 150 से अधिक मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपी राजस्थान के अलग-अलग जेलों में लंबे समय से बंद रहे हैं। राजस्थान के सिरोही में आरोपियों के 9 हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति मौजूद है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जिला पुलिस ने कोर्ट से रिमांड मांगी है। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद आरोपियों से कई जानकारी मिल सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news