राजनांदगांव

राजमिस्त्री के बेटे ने 12वीं बोर्ड में नांदगांव में बनाया दूसरा स्थान
16-May-2022 3:32 PM
राजमिस्त्री के बेटे ने 12वीं बोर्ड में नांदगांव में बनाया दूसरा स्थान

नेताओं ने घर पहुंचकर दी बधाईयां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 16 मई।
बिहरीकला निवासी राजमिस्त्री शाोभाराम पटेल के पुत्र डुमेश्वर ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा में नवगठित मोहला-मानपुर-चौकी जिला में टॉप व राजनांदगांव जिले में दूसरा स्थान अर्जित किया है।
संस्कार उ.मा.शाला का 12वीं विज्ञान का छात्र डुमेश्वर पटेल ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में 91.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर नवगठित जिला मोहला-मानपुर-चौकी में प्रथम स्थान तथा अविभाजित राजनंादगांव जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। डुमेश्वर की सफलता से उसके माता-पिता, परिजन एवं शिक्षक ही नहीं, बल्कि बिहरीकला ग्राम का हर ग्रामीण तथा क्षेत्रवासी खुश है। डुमेश्वर की सफलता पर उसे अंचल के लोगों से बधाईयां मिल रही है। डुमेश्वर साधारण परिवार का लडक़ा है। उसके पिता राजमिस्त्री और माता गृहणी है। पिता के कठिन परिश्रम को देखते डुमेश्वर ने दो वर्ष पहले ही मन में संकल्प लिया था कि वह कुछ कर दिखाएगा। बस तब से मेहनत करता रहा और 12वीं की परीक्षा में वह कर दिखाया, जो समाज के लिए प्रेरणा बन गया।

डॉक्टर बन समाजसेवा करने की चाह
डुमेश्वर ने बताया कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहता है। अभी वह नीट की तैयारियों में लगा हुआ है। डुमेश्वर ने 10वीं की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक अर्जित किया था। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया। डुमेश्वर के शिक्षकों ने बताया कि वह बिहरीकला से अंबागढ चौकी नियमित साइकिल से स्कूल आता था और शाला में एक दिन भी अनुपस्थित नहीं रहा। डुमेश्वर काफी होनहार है, उसने ट्यूशन भी नहीं लिया। अच्छी बात यह है कि वह आज के काम को आज ही करता था, कभी होमवर्क को दूसरे दिन के लिए नहीं टाला। स्कूल की कक्षाओं के बाद वह घर में नियमित 5 से 6 घंटे पढ़ाई करता था।

विधायक मंडवी ने दी बधाई
डुमेश्वर की सफलता पर विधायक इंद्रशाह मंडावी कांग्रेसी नेताओं के साथ उसके घर पहुंचकर बधाई दी। रविवार को डुमेश्वर के घर विधायक पहुंचे तो पता चला कि डुमेश्वर का जन्मदिन है। इसके बाद विधायक ने डुमेश्वर को केक व मिठाईयों के साथ जन्मदिन की बधाईयां दी। साथ ही ज्ञानवर्धक पुस्तकें, पठनीय सामग्रियां उपहार स्वरूप दिया। विधायक ने डुमेश्वर के परिजनों को भरोसा दिलाया कि यदि उसकी पढ़ाई में बाधा आएगी तो वे उनकी मदद जरूर करेंगे।  इस दौरान अनिल मानिकपुरी, रितेश मेश्राम, राजकुमार ध्रुवे, पन्नालाल मेश्राम, राजेन्द्र मंडावी, एनिशपुरी गोस्वामी, हरदीप छाबडा, सीईओ बीएल देहारी, एसडीओ एचके शेंडे सहित अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news