महासमुन्द

एक ही दिन में खुला सौ बेटियों का खाता
17-May-2022 2:37 PM
एक ही दिन में खुला सौ बेटियों का खाता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 17 मई।
महासमुंद जिले में बेटियों के लगभग सौ खाते एक ही दिन में खोले गए। विभिन्न जगहों में नवजात कन्या के जन्म पर साल श्रीफल मिठाई एवं बेटियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अलका चंद्राकर ने कहा कि मोदी जी की योजना के कारण एक ही दिन में सौ बेटियों का खाता खुला है। उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दीी है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बागबाहरा नगर में 16 बेटियों के सुकन्या समृद्धि योजना के खाता खोलने के साथ ही महासमुंद जिले में लगभग सौ खाते एक ही दिन में खोले गए।

जिला संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अलका चंद्राकर ने कहा कि मोदी के महत्वपूर्ण योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों के जन्म के अवसर पर माता पिता का भी किया जाता है। विभिन्न अवसरों नवरात्र, दीपावली, जन्माष्टमी पर बेटियों का सम्मान, शिक्षा खेलकूद के क्षेत्र में प्रवीणता हासिल करने वाले बेटियों का सम्मान किया जाता है। इसी तारतम्य में एक ही दिन में सौ बेटियों का खाता खुलवाया गया। इस अभियान में मंडल संयोजक डिंपल ध्रुव, हेमलता यादव, सुशील कांति पटेल, जिला सह संयोजक सदस्य निरंजना शर्मा, वाणी तिवारी, सुजाता विश्वनाथन, सुनीता देवांगन, गोपी कन्नौजे, अश्वनी दीवान, ममता साहू, राजेश्वरी तिवारी आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news