दुर्ग

ई-रिक्शा को छोटा हाथी ने मारी ठोकर, एक गंभीर
17-May-2022 3:21 PM
ई-रिक्शा को छोटा हाथी ने मारी ठोकर, एक गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 17 मई।
पिता और बडी़ बहन को ई रिक्शा पर सेक्टर-9 से रूआबांधा ले जा रही महिला ई रिक्शा चालक को छोटा हाथी वाहन ने ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में जहां ई रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं उस पर सवार चालक के पिता को सिर, हाथ-पैर में गंभीर चोट आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रुआबान्धा भाटापारा बोरसी रोड राम मंदिर के पास निवासी सुमित्रा मलिक (29 वर्ष) पेशे से ई रिक्शा चालक है। वह कल शाम अपने पिता लोखे नायक व बड़ी बहन उपासनी जाल को हास्पिटल सेक्टर से लेकर रुआबान्धा अपने घर ई रिक्शा क्रमांक सीजी 07 सीजी 6275 पर बिठा कर जा रही थी। सडक़ 18 सेक्टर 9 पहुँच वह अपने भाई सीता कांत का इंतजार कर रही थी, तभी वाहन क्रमांक सीजी 07 एएक्स 4306 के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए ई रिक्शा को सामने से ठोकर मार दी। एक्सीडेंट से लोखे नायक के सिर, बाएँ हाथ, सीना व पीठ में गंभीर चोट आई है। उन्हें सेक्टर 9 अस्पताल ले गए जहां पर उपचार के बाद जिला अस्पताल दुर्ग रेफर किया गया है।
 सुमित्रा ने भिलाई नगर थाना पहुंच फरार आरोपी वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवायी है। रिपोर्ट पर भिलाई नगर पुलिस ने वाहन के चालक के खिलाफ धारा 279 व 337 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news