कोरबा
दीपका व हरदीबाजार के थानेदारों को लाइन अटैच किया एसपी ने
19-May-2022 10:53 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 19 मई। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज एक आदेश जारी कर हरदीबाजार पुलिस चौकी के प्रभारी अभय सिंह बैस और दीपका थाने के प्रभारी अविनाश सिंह को लाइन अटैच कर दिया।
स्थानांतरण आदेश में लिखा गया है कि यह कार्रवाई प्रशासनिक दृष्टिकोण से की गई है।
उल्लेखनीय है कि आज ही पुलिस महानिरीक्षक ने एक वायरल वीडियो की जांच के लिए बिलासपुर की क्राइम एंड साइबर यूनिट को जांच का निर्देश दिया है। इस वीडियो में बड़ी तादात में लोग खदान से कोयले की चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।