कांकेर

तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में आग, लाखों का तेंदूपत्ता गाड़ी समेत खाक
25-May-2022 10:31 PM
तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में आग, लाखों का तेंदूपत्ता गाड़ी समेत खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर,  25 मई।
तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में आग लगने से ट्रक सहित लाखों का तेंदूपत्ता जल कर खाक हो गया। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई थी, तब तक काफी क्षति हो गई थी।

घटना कोरर थाना क्षेत्र के मावली पारा की है। राठी राइसमिल के समीप तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में एकाएक भीषण आग लग गई। आग लगने से ट्रक समेत लाखों रुपए का तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गया है। जानकारी के अनुसार आग उस वक्त लगी, जब तेंदूपत्ते से भरा ट्रक ग्राम पुरी से तेंदूपत्ता भरकर भानुप्रतापपुर की ओर जा रही थी. इस दौरान ट्रक में भीषण आग लग गई। आग लगने की खबर  मिलते के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई थी।


अन्य पोस्ट