गरियाबंद
आवास योजना के हितग्राहियों को पालिकाध्यक्ष ने दिए अनुज्ञा पत्र
27-May-2022 3:52 PM
नवापारा-राजिम, 27 मई। नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा द्वारा आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु पालिका कार्यालय में नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी के द्वारा अनुज्ञा पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद रूमेश्वरी-फागूराम देवांगन, हितग्राही प्रमिला साहू, तनुजा साहू, कुंती साहू, फुलकुवर साहू, दीपा साहू, आवास योजना के इंजीनियर शशांक शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
पार्षद प्रतिनिधि फागूराम ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी एवं वार्ड पार्षद श्रीमती रूमेश्वरी देवांगन के सक्रियता से वार्ड में अब तक डेढ़ दर्जन हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ मिल चुका है तथा आगे और भी हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। इस तरह से योजना का लाभ लगातार हितग्राहियों तक पहुंचाने में लगे हुए हैं।