नारायणपुर
नारायणपुर, 28 मई। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने बीते दिन जि़ला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कि मरीज़ों एवं उनके परिजनों को असुविधा न हो इस हेतु कलेक्टर ने जिला अस्पताल नारायणपुर में मरीज़ों के लिए एसी, कूलर, वाटर कूलर एवं 50 बिस्तर अतिरिक्त वार्ड बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों से अस्पताल में आने वाले मरीज़ों को बिस्तर, साफ़ पानी, अच्छा खाना, स्वच्छ वातावरण और अस्पताल कर्मचारियों का अच्छा व्यवहार के साथ-साथ ही ईलाज करने कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में मरीज़ ज़मीन में ना सोए इसका ध्यान रखा जाए।
उन्होंने अस्पताल के सौंदर्यीकरण हेतु कार्य करने के लिए निर्देश दिए और मरीज़ों के परिजनों के शिकायत का तत्काल निराकरण करने के लिए कहा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी के अलावा जिला अस्पताल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।