गरियाबंद

2 सूत्रीय मांगों को लेकर मनरेगा कर्मियों ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन
29-May-2022 5:57 PM
2 सूत्रीय मांगों को लेकर मनरेगा कर्मियों  ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

पांचों विकास खण्ड से पहुँचे गाँधी मैदान में 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
गरियाबन्द, 29 मई। 
मनरेगा कर्मियों द्वारा अपनी लम्बित मांग,  नियमितीकरण सहित दो सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मनरेगा अधिकारी, कर्मचारी संघ अनिश्चित कालीन धरना हड़ताल के 55 वा दिन प्रदेश के कांग्रेस सरकार से वादा निभाओ रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपे।

रविवार को  जिले के पांचों विकास खण्ड से पहुँचे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजनांतर्गत कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्राम रोजगार सहायकों  धरना स्थल गांधी मैदान पहुँच एकजुटता दिखते हुए वदानिभाओ के जमकर नारेबाजी कर दोपहर धरना स्थल से रैली निकाल जनपद कार्यालय होते हुए मुख्य तिरँगा चौक से अनुविभागीय राजस्व कार्यालय पहुँच मुख्यमंत्री के नाम नायब  तहसीलदार को ज्ञापन सौपा ।

ज्ञात हो कि सौपे गए ज्ञापन में कहा गया कि विगत 16 वर्षो से निरंतर कार्य किया जा रहा है। साथ ही समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से मनरेगा कर्मियों की निरंतर नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर अपनी पीड़ा को शासन प्रशासन तक अवगत कराया जाता रहा किन्तु कमेटी गठन कर मांगों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जाता रहा, लेकिन शासन द्वारा हमारी मांगों पर आज पर्यन्त तक कोई विचार नहीं किया गया है। कोविङ महामारी के दौरान कई मनरेगा कर्मियों की मृत्यु हुई उसके पश्चात् भी मनरेगा के कार्य लॉकडाउन अवधि में भी पूर्ण लगन से संचालित किया गया था। 

मनरेगा अधिकारी कर्मचारी रोजगार सहायक स्थानीय गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल कर कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र 2018 का आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगाकर्मियों का नियमतिकरण किया जावे, वहीं दूसरी मांग नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होते तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण, पंचायत कर्मी नियमावली लागू किया जावे।

इस दौरान छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष  रीना ध्रुर्वे ,  केदार नाथ चौधरी, सिराज खान शिवम नागरची, कपिल नायक, रमेश कवर, शिवम नागरची, प्रसाद साहू, खूबलाल, तोमेश्वर प्रसाद, टिकेश्वर, धनेश्वरी साहू,  चन्द्रहास मरकाम, शिवम नगारची  जिला प्रवक्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news