कांकेर

आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुए सीएम, कई विकास कार्यों की घोषणा
06-Jun-2022 9:41 PM
आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुए सीएम, कई विकास कार्यों की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर,  6 जून।
आदिवासी सम्मेलन में गोंड़वाना समाज, धु्रव गोंड़ , हल्बा, पारधी व देवार समाज के जिला भर से पहुंचे लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत आदिवासी संस्कृति एवं संस्कार के अनुसार किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल का स्वागतद्वार पर समाज के मुड़ादारों एवं महिलाओं, बालिकाओं द्वारा तिलक वंदन किया गया।  
     
मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंड़वाना गोंड़ महासभा के शिशुपाल शोरी, विशिष्ट अतिथि महिला व बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा एवं विशेष अतिथियों में मनोज मण्डावी, अनूप नाग, राजेश तिवारी, सुभद्रा सलाम, बिरेश ठाकुर, नितिन पोटाई के आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत उद्बोधन प्रकाश दीवान हल्बा समाज अध्यक्ष एवं प्रतिवेदन पाठन एवं मांग पत्र जीवन ठाकुर आदिवासी समाज अध्यक्ष के द्वारा किया गया। सभा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अनिला भेडिय़ा एवं सुमेर सिंग नाग के द्वारा सम्बोधित किया गया।

भूपेश बघेल ने समाज के मांग पत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गोंड़वाना समाज भीरावाही कांकेर के लिए कीचन सह भोजनालय कक्ष निर्माण कार्य हेतु राशि 49.44 लाख, गेट निर्माण कार्य 1.04 लाख, 02 नग हाई मास्क लाईट निर्माण कार्य राशि 10 लाख, हल्बा समाज सामाजिक भवन बरदेभाटा कांकेर हेतु 50 लाख, देवार समाज सामाजिक भवन हेतु 20 लाख, पारधी समाज सामाजिक घोटिया कांकेर हेतु 20 लाख, कन्डरा समाज सामाजिक भवन हेतु 20 लाख, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमाबेड़ा अंतागढ़/कोयलीबेड़ा स्वीकृति, आदिवासी विश्रामगृह दुर्गूकोंदल की स्वीकृति एवं शास. कृषि महाविद्यालय कांकेर का नामकरण रामप्रसाद पोटाई के नाम पर करने की घोषणा मंच से किया गया।

मानक दरपट्टी गोंड़वाना समाज जिलाध्यक्ष के द्वारा मुख्यमंत्री एवं समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। मंच का संचालन हृदयराम शोरी एवं शरद ठाकुर ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news