कोरबा
कोरबा में फिर पहुंचा 22 हाथियों का दल, दो शावक भी साथ
08-Jun-2022 1:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
वन विभाग ने गांवों में सतर्कता के लिए मुनादी कराई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 8 जून। कोरबा वनमंडल में हाथियों की एक बार फिर धमक शुरू हो गई है। ये हाथी कुदुमुरा वन परिक्षेत्र में कलमीटिकरा की ओर से पहुंचे हैं और बासीन रेंज में डेरा डाले हुए हैं।
इन हाथियों में दो शावक भी हैं। इसे देखते हुए वन विभाग ने आसपास के गांवों में मुनादी कराई है और ग्रामीणों को सतर्कता बरतने, हाथियों को नहीं छेड़ने तथा दूरी बनाए रखने की अपील की है।
जानकारी के अनुसार हाथियों का यह धरमजयगढ़ की ओर से पहुंचा है। देर रात को इस दल को फुलसरी तथा गिरारी बीट में विचरण करते हुए देखा गया था। इतनी बड़ी संख्या में हाथियों के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत है। यहां बीते 3 साल से लगातार हाथियों का झुंड तेंदूपत्ता तोड़ाई के दिनों में पहुंचता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे